G20 Summit-2023 : भारत की अध्यक्षता में इतिहास का सबसे सफल शिखर सम्मेलन

G20 Summit-2023 : दिल्ली में चल रहे G20 शिखर सम्मेलन का अपनी पूरी भव्यता और भारत की शानदार मेजबानी के साथ समापन हो  चुका है.

G20 Summit-2023 : दिल्ली में चल रहे G20 शिखर सम्मेलन का अपनी पूरी भव्यता और भारत की शानदार मेजबानी के साथ समापन हो  चुका है. इस बार G20 ने पहले ही दिन अपनी सफलता का एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है. जिसकी शुरुआत भारत के ग्लोबल साउथ के एजेंडे के साथ G20 में अफ्रीकन यूनियन को शामिल करने के साथ हो गई और इसकी दूसरी बड़ी सफलता सभी शिखल नेताओं के संयुक्त दिल्ली घोषणा पत्र पर आम सहमति बनना रहे. सफलता का तीसरा बड़ा सोपान रुस - यूक्रेन युद्ध से जुड़ी चिंताओं को इसमें शामिल किया गया. खास बात यह रही कि इस दिल्ली घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर के लिए चीन ने भी अपनी सहमति जताई और रुस पुराने सहयोगी की तरह पेश आया. 


 

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो