G20 Summit: जो बाइडन 7 सिंतबर को आएंगे भारत, G20 पर क्या होगा अमेरिका का एजेंडा?

G20 Summit 2023: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा ​लेने के लिए सात दिसंबर को भारत की आएंगे. अमेरिकी राष्ट्रपति जी 20 समिट से दो दिन पहले ही भारत की यात्रा करेंगे.

Lalit Hudda
Edited By: Lalit Hudda

G20 Summit 2023: संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन सात सिंतबर को जी20 समिट में हिस्सा लेने के लिए भारत आएंगे. जो बाइडन जी 20 समिट से दो दिन पहले ही भारत का दौरा करेंगे और सात सितंबर से दस सिंतबर तक भारत में ही रहेंगे. बता दें कि ये पहली बार होगा जब कोई अमेरिकी राष्ट्रपति चार दिनों का भारत में रहेगा. मंगलवार को व्हाइट हाउस ने इसकी जानकारी दी. 

व्हाइट हाउस ने बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन जी 20 समिट में हिस्सा लेने के लिए सात से 10 सिंतबर तक भारत के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान जो बाइडेन कई नेताओं के साथ रूस-यूक्रेन युद्ध के प्रभाव और जंग की वजह से वैश्विक चुनौतियों पर पड़ने वाले असर जैसे कई अहम ​मुद्दों पर चर्चा करेंगे. व्हाइट हाउस का कहना है कि राष्ट्रपति जो बाइडन का फोकस गरीबी से लड़ने के लिए बहुपक्षीय विकास बैंक (MDB) में सुधार करने और जलवायु परिवर्तन से निपटने की चुनौतियों पर होगा.

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरिन जीन पियरे ने एक बयान जारी कर कहा, "राष्ट्रपति बाइडन जी 20 देशों के साथ वैश्विक समस्याओं से निपटने के लिए संयुक्त प्रयासों पर चर्चा करेंगे. जिन मुद्दों पर बात होगी उसमें क्लीन एनर्जी, जलवायु परिवर्तन से निपटना, यूक्रेन युद्ध के आर्थिक और सामाजिक प्रभावों को कम करना शामिल है." उन्होंने कहा, "राष्ट्रपति बाइडन दुनिया में बढ़ रही ग़रीबी से बेहतर ढंग से लड़ने के लिए विश्व बैंक सहित बहुपक्षीय विकास बैंकों की क्षमता बढ़ाने पर भी चर्चा करेंगे."

व्हाइट हाउस ने कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडन, जी20 के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की भी सराहना करेंगे. साथ ही आर्थिक सहयोग के प्रमुख मंच के रूप में जी20 के प्रति अमेरिका की प्रतिबद्धता को भी दोहराएंगे. बयान में कहा गया है कि अमेरिका की प्रतिबद्धता इस बात से जा​हिर होती है कि हम 2026 में जी 20 शिखर सम्मेलन का आयोजन करेंगे.

calender
23 August 2023, 10:06 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो