तो इस सुविधा ने महिलाओं को बनाया जुआरी, जानें पुरुषों की तुलना में कितना निवेश

Gamblers Investment In World: ब्रिटेन की एक स्टडी के अनुसार महिलाओं में जुआ खेलने की लत बढ़ी है. इसके पीछे उन्हें मिलने वाली एक कास सुविधा है. आइये जानें उनको पुरुषों के मुकाबले निवेश और दुनिया भर के तमाम देशों में जुए को लेकर आंकड़े.

JBT Desk
JBT Desk

Gamblers Investment In World: दुनिया में हर पांच में से एक व्यक्ति ने अपने जीवन में कभी न कभी जुआ खेला है. जुए का आकर्षण, रोमांच और कमाई का लालच लोगों को इनकी ओर खींचता है. अमेरिका, चीन, जापान जैसे देशों में यह विभिन्न ऑनलाइन और ऑफलाइन रूपों में खेला जाता है. ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, स्पेन के साथ ही भारत में भी दीवाली के समय पारंपरिक रूप से जुआ खेला जाता है. हालांकि, भारत में जुआ पर कानूनी पाबंदी है, फिर भी यहां इसकी एक बड़ी इंडस्ट्री मौजूद है. सबसे बड़ी बात तो महिलाओं में दुआ खेलने की लत काफी बढ़ी है.

भारत में सार्वजनिक जुआ अधिनियम, 1867 के तहत जुआ और सट्टेबाजी पर पाबंदी है. हालांकि, गोवा, दमन और सिक्किम में इसे वैध कर दिया गया है. यह राज्य अपने नियमों में संशोधन कर सकते हैं और जुए को अपने क्षेत्र में वैध कर सकते हैं.

महिलाओं में बढ़ रही जुए की लत

ब्रिटेन की एक स्टडी के अनुसार, जुआ खेलने वाली 32% महिलाओं की उम्र 35 से 54 साल के बीच है. स्मार्टफोन और टैबलेट्स ने महिलाओं को भी ऑनलाइन जुए के प्रति आकर्षित किया है. OptiMove की 2017 की रिपोर्ट के अनुसार, पुरुष औसतन 4800 रुपये जबकि महिलाएं 3500 रुपये का दांव लगाती हैं.

अमेरिका, चीन और जापान सबसे आगे

अमेरिका, चीन और जापान दुनिया के सबसे बड़े जुआरी देशों में शामिल हैं. अमेरिका में लगभग 1,000 से अधिक कैसीनो हैं, जिससे वहां जुए में हर साल अरबों डॉलर का नुकसान होता है. 2023 में एक सर्वे के अनुसार, 62% अमेरिकियों ने जुआ खेला था. लॉटरी, रैफल्स, स्लॉट मशीन और सट्टेबाजी जैसे विभिन्न रूपों में जुआ खेला जाता है. अमेरिका में 2018 के बाद से सट्टेबाजी की लोकप्रियता और बढ़ गई है. जब सुप्रीम कोर्ट ने खेल सट्टेबाजी पर से प्रतिबंध हटा दिया था.

चीन में जुआ गैरकानूनी, लॉटरी वैध

चीन में जुआ गैरकानूनी है, लेकिन लॉटरी पर कोई प्रतिबंध नहीं है. यह देश जुए के सकल घाटे में दूसरे स्थान पर है, जो हर साल 62.4 बिलियन डॉलर है. हालांकि, यहां कई जगहों पर गुप्त कैसीनो और अवैध लॉटरी चलती हैं. मकाऊ में जुआ कानूनी है, जहां 2023 में सकल गेमिंग राजस्व 22.3 बिलियन डॉलर था.

जापान में जुए पर प्रतिबंध, फिर भी लत

जापान में जुआ प्रतिबंधित है, फिर भी यहां 24.1 बिलियन डॉलर का घाटा हुआ है. लॉटरी और विभिन्न सार्वजनिक रेस जैसे घुड़दौड़, साइकिल रेसिंग में यहां जुआ कानूनी तौर पर खेला जाता है.

भारत में 5 लाख करोड़ की गैंबलिंग इंडस्ट्री

भारत में गैंबलिंग इंडस्ट्री 5 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है. 1.2 करोड़ लोग जुए में किसी न किसी रूप में संलग्न हैं. देश में इस खेल पर कानूनी पाबंदी के बावजूद यह उद्योग तेजी से बढ़ रहा है. वैश्विक स्तर पर यह इंडस्ट्री 45 लाख करोड़ रुपये की है और 2028 तक इसके 62 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचने की संभावना है.

भारत में जुए के कानूनी पहलू

भारत में जुआ खेलने पर हल्की सजा है, जो लोगों को इस खेल से नहीं रोक पाती. घर में जुआ खेलने पर 200 रुपये का जुर्माना या तीन महीने की सजा है. जुआघर में पकड़े जाने पर 100 रुपये जुर्माना या एक महीने की सजा है.

1.6 अरब लोग दुनिया में खेलते हैं जुआ

Polari Market Research के अनुसार, 2024 में 1.6 अरब लोगों ने जुआ खेला. विश्व की 8 अरब की आबादी में से लगभग 4.2 अरब लोग जुए के किसी न किसी रूप से जुड़े हैं. अमेरिका में करीब आधी आबादी ने किसी न किसी तरह से जुआ खेला है. लास वेगास में मौजूद कैसीनो दुनिया भर में प्रसिद्ध हैं.

फ्रांस में कैसिनो कल्चर और जुआ की बढ़ती प्रवृत्ति

फ्रांस में जुए से होने वाला कुल घाटा 10.4 बिलियन डॉलर है. फ्रांसीसी गणितज्ञ ब्लेज़ पास्कल द्वारा विकसित रूलेट व्हील यहां का लोकप्रिय खेल है. फ्रांस में हर साल लगभग आधी आबादी जुआ खेलती है. ऑनलाइन जुए के वैधीकरण से जुए में और तेजी आई है.

calender
30 October 2024, 07:28 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो