S Jaishankar: अमेरिका में विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने 20 की अध्यक्षता को लेकर बात की. जिसमें उन्होंने महात्मा गांधी को याद करते हुए कहा कि 'गांधी जी का संदेश बहुत जटिल है, लेकिन इसका सार वास्तव में बहुत सरल है कि सही काम करने, सभ्य काम करने और किसी को भी पीछे न छोड़ना. जब हमने जी 20 की अध्यक्षता संभाली, कई मायनों में, ये संदेश हमारी सोच के केंद्र में था.'
इसके पहले एस जयशंकर ने कनाडा के भारत पर लगाए गए आरोपो की आलोचना करते हुए कई सवाल उठाए थे. उन्होंने कहा था कि 'कनाडा एक ऐसा देश बन गया है जहां भारत से संगठित अपराध, लोगों की तस्करी के साथ ही, अलगाववाद और हिंसा का मेल है.'
अमेरिका और भारत को सहज साझेदार के रूप में देखते हैं- जयशंकर
भारत के विदेश मंत्री ने 'कलर्स ऑफ इंडिया' कार्यक्रम में हिस्सा लिया, जिसमें उन्होंने कहा, 'आज मेरे लिए इस संबंध पर कोई सीमा लगाना, इसे परिभाषित करना, यहां तक की अपेक्षाओं को बताना भी मुश्किल है. आज हर तरह से यह रिश्ता अपेक्षाओं से कहीं अधिक बढ़ गया है, यही वजह है कि आज हम इसे परिभाषित करने की कोशिश भी नहीं करते हैं.'
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 'हम वास्तव में मानक बढ़ाते रहते हैं. हम नए डोमेन ढूंढते रहते हैं. आज भारत और अमेरिका एक ऐसी स्थिति में पहुंच गए हैं जहां हम वास्तव में एक-दूसरे को बहुत ही वांछनीय और सहज साझेदार के रूप में देखते हैं. इसलिए इस रिश्ते की केमिस्ट्री और सहजता मुझे इस बारे में बहुत आशा देती है कि संभावनाएं कहां पर हैं.' First Updated : Sunday, 01 October 2023