Gautam Adani अडानी की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, यूएस सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज ने भेजा समन
अटॉर्नी कार्यालय के आरोपपत्र के अनुसार, अडानी की कंपनी ने अनुचित तरीकों से भारत में नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाएं हासिल की थीं. इसलिए, अडानी पर सरकारी अधिकारियों को 250 मिलियन डॉलर यानी लगभग 2,029 करोड़ रुपये की रिश्वत देने का भी आरोप लगाया गया.

इंटरनेशनल न्यूज. यूएस सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज: अडानी ग्रुप के प्रमोटर गौतम अडानी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. अमेरिकी शेयर बाजार की नियामक संस्था अमेरिकी प्रतिभूति एवं विनिमय आयोग ने अमेरिका में रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी के एक मामले में उनके खिलाफ समन भेजा है. एक रिपोर्ट के अनुसार, केंद्र सरकार को यह समन मिला, जिसे उसने 25 फरवरी को अहमदाबाद जिला अदालत को भेज दिया ताकि इसे गौतम अडानी के पते पर पहुंचाया जा सके.
अरबों रुपए की धोखाधड़ी का आरोप
यह यूएसएसईसी सम्मन 1965 हेग कन्वेंशन के तहत भेजा गया है. किसी भी संधि के पक्षकार देश एक-दूसरे के नागरिकों को कानूनी दस्तावेज उपलब्ध कराने में सहायता का सीधे अनुरोध कर सकते हैं. गौरतलब है कि पिछले साल अडानी समेत आठ लोगों पर अमेरिका में अरबों रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगा था. अटॉर्नी कार्यालय के आरोपपत्र के अनुसार, अडानी की कंपनी ने अनुचित तरीकों से भारत में नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाएं हासिल की थीं.
अडानी पर सरकारी अधिकारियों को ढाई सौ मिलियन डॉलर यानी लगभग 2,029 करोड़ रुपये की रिश्वत देने का भी आरोप लगाया गया. आरोपपत्र के अनुसार, आरोपियों ने अमेरिकी निवेशकों और बैंकों से झूठ बोलकर धन जुटाया.