गाजा में इजरायली हमले नहीं ले रहे रुकने का नाम, यूएन रिपोर्ट का दावा, 10 दिनों में 300 से ज्यादा बच्चे मारे गए

इजराइल ने 18 मार्च को गाजा पर भारी बमबारी पुनः शुरू कर दी तथा फिर एक नया जमीनी आक्रमण शुरू कर दिया, जिससे हमास के साथ युद्ध में लगभग दो महीने का युद्ध विराम समाप्त हो गया. यूनिसेफ के एक बयान में कहा गया है कि लगभग 18 महीने के युद्ध के बाद 15,000 से अधिक बच्चे मारे गए हैं.

Lalit Sharma
Edited By: Lalit Sharma

इंटरनेशनल न्यूज. गाजा पर इजरायल के हमले में पिछले 10 दिनों में फिलिस्तीनी क्षेत्र में कम से कम 322 बच्चे मारे गए हैं और 609 घायल हुए हैं. संयुक्त राष्ट्र की बाल एजेंसी ने एक बयान में कहा कि इन आंकड़ों में वे बच्चे भी शामिल हैं जो 23 मार्च को दक्षिणी गाजा में अल नस्र अस्पताल के शल्य चिकित्सा विभाग पर हुए हमले में मारे गए या घायल हुए. यूनिसेफ ने कहा कि इनमें से अधिकांश बच्चे विस्थापित हो गए हैं और अस्थायी तंबुओं या क्षतिग्रस्त घरों में शरण ले रहे हैं.

गाजा पर बमबारी तेज़ हुई

इजरायल ने 18 मार्च को गाजा पर भारी बमबारी पुनः शुरू कर दी तथा फिर एक नया जमीनी हमला शुरू कर दिया, जिससे हमास के साथ युद्ध में लगभग दो महीने का युद्ध विराम समाप्त हो गया. यूनिसेफ के एक बयान में कहा गया है कि लगभग 18 महीने के युद्ध के बाद, 15,000 से अधिक बच्चे मारे गए हैं, 34,000 से अधिक घायल हुए हैं और लगभग दस लाख बच्चे बार-बार विस्थापित हुए हैं और बुनियादी सेवाओं से वंचित हैं.

यूनिसेफ ने यह प्रतिबंध हटा लिया

यूनिसेफ ने शत्रुता समाप्त होने तथा इजरायल से गाजा तक मानवीय सहायता पर लगे प्रतिबंध को हटाने की घोषणा की है, जो 2 मार्च से लागू था. इसमें यह भी कहा गया है कि बीमार या घायल बच्चों को चिकित्सा सहायता के लिए वहां से निकाला जाना चाहिए. यूनिसेफ ने कहा, "भोजन, सुरक्षित पानी, आश्रय और चिकित्सा देखभाल की कमी बढ़ती जा रही है." इन आवश्यक आपूर्तियों के बिना, कुपोषण, बीमारियां और अन्य रोकथाम योग्य स्थितियों में वृद्धि होने की संभावना है, जिससे रोकथाम योग्य बाल मृत्यु दर में वृद्धि होगी.

calender
01 April 2025, 12:31 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag