Gaza War: गाजा में हत्याओं को देख अमेरिका ने जताई चिंता, युद्धविराम तक बंधकों की नहीं होगी रिहाई

Gaza War: गाजा और हमास में युद्ध अभी जारी है हर रोज वहां पर बमबारी देखी जा रही है इस बमबारी के चलते लाखों लोगों की मौत हो चुकी है इन सभी घटनाओं पर अमेरिका ने चिंता जताई है.

Shweta Bharti
Edited By: Shweta Bharti

हाइलाइट

  • हिजबुल्लाह ने इजरायल पर दागीं कई मिसाइल.
  • तीन महिलाओं ने लगाई रिहाई की गुहार. 

Gaza War: गाजा में इजरायल का महायुद्ध जारी है ऐसे में हर रोज बमबारी से लोग परेशान हैं. 7 अक्टूबर से अब तक इजरायल में हमलों को चलते 19,453 फलस्तीनी मारे गए हैं. अमेरिका ने गाजा पट्टी में एक गिरजाघर में इजरायल स्नाइपर की ओर से दो ईसाई महिलाओं को गोली मारकर हत्या करने वाली रिपोर्ट पर इजरायल के साथ ही किब्री ने कहा है कि हमास के कब्जे से बंधकों की रिहाई के लिए किसी समझौते पर बातचीत नहीं चल रही है.

तीन महिलाओं ने लगाई रिहाई की गुहार 

हमास के सदस्य ओसामा हमदान ने सोमवार को फिर दोहराया कि इजरायल जब तक गाजा युद्ध बंद नहीं करता है. बंधकों की अदला-बदली पर कोई बातचीत नहीं की जाएगी हमदान ने बेरुरत में कहा कि कतर मिस्त्र के माध्यम से चल रही बातचीत की लिए समूह तैयार है,लेकिन इसके लिए गाजा में युद्ध बंद होना चाहिए.

 

इस बीच हमास की सशस्त्र इकाई ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियों पोस्ट की जिसमें तीन बुजुर्ग इजरायल महिलाएं अपनी रिहाई के लिए गुहार लगा रही हैं. इजरायल सेना ने हमास द्वारा जारी किए गए बंधको की रिहाई के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है.

हिजबुल्लाह ने इजरायल पर दागीं कई मिसाइल

लेबनानी समूह हिजबुल्लाह ने इजरायल के किर्यत शमोना शहर में कई मिसाइलें दागने का दावा किया है. हिजबुल्लाह ने एक बयान में कहा है कि हमला इजरायल द्वारा सोमवार को लेबनान के गांव में उसके एक लड़के के अंतिम संस्कार को निशाना बनाने के जवाब में किया गया, हिजबुल्लाह ने बताया है कि नागरिकों को होने वाले किसी भी नुकसान का बदला लिया जाएगा. इसके साथ ही मिसाइलें किर्यत शमोना में क इमारत गिरी जिसके चलते कई कई लोग इस हादसे के शिकार हुए.

calender
19 December 2023, 06:21 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो