Bangladesh Election: बांग्लादेश में आज आम चुनाव, विपक्ष ने शुरू की हड़ताल, एक बार फिर से होगा हसीना का राज

Bangladesh Election: बांग्लादेश में आज आम चुनाव होने हैं. लेकिन मुख्य विपक्षी पार्टी बीएनपी ने 48 घंटे की हड़ताल कर दी है. उन्होंने जनता से भी अपील की है कि जितना हो सके लोग चुनाव का बहिष्कार करें.

calender

Bangladesh Election: बांग्लादेश में रविवार यानी 7 जनवरी को आम चुनाव होने हैं. लेकिन चुनाव से पहले ही मुकाबला काफी दिलचस्प हो गया है. दरअसल, बांग्लादेश की मुख्य विपक्षी पार्टी ने शनिवार को 48 घंटे की हड़ताल शुरू की है. पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के नेतृत्व वाली मुख्य विपक्षी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी और अन्य विपक्षी समूह यह कहते हुए चुनाव का बहिष्कार कर रहे हैं कि वे प्रधानमंत्री शेख हसीना की निष्पक्षता की गारंटी नहीं दे सकते. जो लगातार चौथी बार सत्ता में वापसी की कोशिश कर रही है.

8 बजे से मतदान

भारत के पड़ोसी राष्ट्र बांग्लादेश में आज रविवार, (7 जनवरी) को आम चुनाव होने जा रहा है. देश की मौजूदा प्रधानमंत्री शेख हसीना अपने अवामी लीग के नेतृत्व वाले गठबंधन के लिए लगातार चौथी बार और कुल मिलाकर पांचवीं बार सत्ता हासिल करने पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं. देश के लगभग 170 मिलियन लोग कल मतदान करेंगे. मतदान सुबह 8 बजे शुरू होगा और शाम 4 बजे समाप्त होगा. वोटिंग खत्म होने के तुरंत बाद काउंटिंग शुरू हो जाएगी. शुरुआती नतीजे सोमवार तक आने की उम्मीद है. तो आइए जानते हैं बांग्लादेश में होने जा रहे आम चुनाव से संबंधित विस्तृत जानकारी.

विपक्षी पार्टी बीएनपी की हड़ताल  

चुनाव को लेकर विपक्षी पार्टी बीएनपी ने हड़ताल का आह्वान किया और अपील की कि ज्यादा से ज्यादा लोग बहिष्कार में शामिल हों. इसके साथ ही बीएनपी ने चुनाव में खलल डालने की भी बात कही है. शनिवार सुबह पार्टी समर्थकों ने राजधानी ढाका के शाहबाग इलाके में मार्च निकाला और लोगों से हड़ताल में शामिल होने का आह्वान किया. बीएनपी के संयुक्त महासचिव रुहुल कबीर रिज़वी ने पीएम शेख हसीना के इस्तीफे की अपनी पार्टी की मांग दोहराई और चुनाव को अनुचित बताया. 

चुनाव से पहले देश में हिंसा

बांग्लादेश में चुनाव से पहले एक यात्री ट्रेन में आग लगा दी गई जिससे हिंसा भड़क उठी. हालांकि, अधिकारियों ने इस घटना को आगजनी बताया. इस घटना में कम से कम चार लोगों को मारे जाने की खबर सामने आई है. वहीं देश भर में कई अलग- अलग मतदान केंद्रों में आग लगा दी गई. First Updated : Sunday, 07 January 2024