जॉर्जिया मेलोनी ने एलन मस्क के साथ दोस्ती का किया बचाव, कहा- 'किसी से आदेश नहीं लेती...'

ब्रुसेल्स में यूरोपीय संघ शिखर सम्मेलन से पहले, इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने सांसदों को आश्वस्त किया कि एलन मस्क के साथ उनकी दोस्ती उनके फैसलों को प्रभावित नहीं करेगी, यह दर्शाते हुए कि वह व्यक्तिगत और पेशेवर जिम्मेदारियों को संतुलित करना जानती हैं.

Ritu Sharma
Edited By: Ritu Sharma

Georgia Meloni: इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने अरबपति एलन मस्क के साथ अपनी दोस्ती को लेकर उठाए गए सवालों का स्पष्ट जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि किसी से दोस्ती करना और अपनी स्वतंत्रता बनाए रखना, दोनों में कोई टकराव नहीं है. ब्रुसेल्स में यूरोपीय संघ शिखर सम्मेलन से पहले, संसदीय सत्र में मेलोनी ने कहा, ''मैं एलन मस्क की मित्र हो सकती हूं और साथ ही अंतरिक्ष में निजी गतिविधियों को विनियमित करने वाला कानून बनाने वाली पहली इतालवी प्रधानमंत्री भी.'' उन्होंने यह भी जोड़ा कि उनके कई लोगों से अच्छे संबंध हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि वह 'किसी के आदेश मानती हैं.'

मस्क के साथ मेलोनी की बैठकें

आपको बता दें कमेलोनी के दक्षिणपंथी गठबंधन ने 2022 में सत्ता संभालने के बाद से इटली की अर्थव्यवस्था में विदेशी निवेश आकर्षित करने पर जोर दिया है. इसमें एलन मस्क के साथ उनकी निरंतर बैठकें शामिल हैं, जहां अंतरिक्ष क्षेत्र में प्रगति और निवेश की संभावनाओं पर चर्चा हुई. वहीं इटली ने इस साल एक नया ढांचा भी तैयार किया है, जो स्पेसएक्स जैसी विदेशी कंपनियों को देश के भीतर काम करने की अनुमति देता है. इस ढांचे से 2026 तक अनुमानित 7.3 बिलियन डॉलर का निवेश आकर्षित हो सकता है.

वायरल तस्वीर और अफवाहें

इसके अलावा आपको बता दें कि सितंबर में न्यूयॉर्क में आयोजित एक कार्यक्रम में मेलोनी और मस्क की एक तस्वीर वायरल हुई थी. इसके बाद सोशल मीडिया पर उनके 'डेटिंग' की अफवाहें उड़ने लगीं. मस्क ने उस दौरान मेलोनी की प्रशंसा करते हुए उन्हें 'प्रामाणिक, ईमानदार और सच्चा' बताया.

calender
19 December 2024, 06:16 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो