look back 2023: इस साल सबसे ज्यादा कहां घूमने गए लोग, जानते है...

look back 2023: साल 2023 में कितने लोग घूमने गए. इंटरनेशनल ट्रैवल एजेंसी हर साल उनका डेटा निकालती है. जहां लोग सबसे ज्यादा घूमने जाते हैं.

Ayushi Chauhan
Ayushi Chauhan

look back 2023: दुनिया में कई ऐसी जगहें हैं, जो बेहद खूबसूरत है. लोगो को घूमना भी काफी पसंद है. भारत में भी कई सारी ऐसी जगह है जो खूबसूरत है. लोकिन भारत के बाहर भी कई सारी जगह है जहां लोग अकसर जाते रहते है. लेकिन क्या आप जानते है. कि साल 2023 में सबसे ज्यादा टूरिस्ट्स कहां घूमने गए. इंटरनेशनल ट्रैवल एजेंसी हर साल उनका डेटा निकालती है. जहां लोग सबसे ज्यादा घूमने जाते है. ग्लोबल डेस्टिनेशन सिटी इंडेक्स की तरफ से जारी एक लिस्ट के मुताबिक, आइए जानते हैं इस साल सबसे ज्यादा लोग कहां घूमने गए.


हॉन्ग कॉन्ग 

ग्लोबल डेस्टिनेशन सिटी इंडेक्स के मुताबिक सबसे पहला नंबर हॉन्ग कॉन्ग का है.  इस साल सबसे ज्यादा लोग घूमने के लिए हॉन्गकॉन्ग गए है.  हॉन्ग कॉन्ग में बहुत सारी जगह ऐसी है जो घूमने वाली है.  रिपोर्ट के मुताबिक करीब 26.6 मिलियन लोगों ने इस साल हॉन्ग कॉन्ग घूमने पहुंचे. यहां  हॉन्ग कॉन्ग में डिज्नीलैंड सबसे फेमस प्लेस है. साथ ही  विक्टोरिया पीक शहर घूमने के लिए सबसे बेस्ट जगह है.

बैंकॉक

ग्लोबल डेस्टिनेशन सिटी इंडेक्स की लिस्ट में बैंकॉक शहर दूसरे स्थान पर रहा है.  इस साल यहां 21.2 मिलियन लोग घूमने आए हैं. बता दें कि बैंकॉक पांच बार सबसे ज्यादा लोग आने वाला शहर है.

लंदन 

साल 2023 में लंदन में बहुत सारे लोग घूमने आए. करीब 19.2 मिलियन लोग घूमने के लिए आए है. इस शहर को  बॉलीवुड और हॉलीवुड सितारे भी घूमना पसंद करते है. रिपोर्ट में के मुताबिक यहां सराल 2025 तक 25 मिलियन लोग घूमने आ सकते हैं. 

सिंगापुर 

साल 2023 में यहां घूमने कई सारे लोग आए है. ग्लोबल डेस्टिनेशन सिटी इंडेक्स के मुताबिक सिंगापुर चौथे नंबर पर है. यहां करीब 16.6 मिलियन विदेशी मेहमान घूमने आए हैं. इस जगह कई सारी ऐसी जगह है जो बेहद खूबसूरत है. हर साल यहां  करीब 16 मिलियन लोग घूमने के लिए आते हैं.

Topics

calender
13 December 2023, 10:00 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!