PM मोदी की तारीफ करने को क्यों मजबूर हुए सुंदर पिचाई, जानिए मीटिंग में क्या हुआ?

Sundar Pichai on PM Modi: अपनी अमेरिकी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूयॉर्क में कई टेक्निकल दिग्गजों से मुलाकात की और भारत की जरूरतों के बारे में उन्हें आगाह किया. इस मीटिंग के बाद गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने पीएम मोदी के नज़रिये की जमकर तारीफ की. जानिए उन्होंने क्या कहा?

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Sundar Pichai on PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राज्य अमेरिका की अपनी तीन दिवसीय यात्रा के दौरान प्रमुख तकनीकी दिग्गजों- जिनमें गूगल के सुंदर पिचाई और एनवीडिया के जेन्सेन हुआंग वगैरह से बातचीत की. प्रधानमंत्री ने भारत की क्षमता और अवसरों पर चर्चा की, जो देश दुनिया को दे सकता है, साथ ही उन्होंने अमेरिकी बिजनेस के नेताओं को AI की सुरक्षा के लिए भारत की गहरी प्रतिबद्धता का आश्वासन दिया. न्यूयॉर्क में पीएम मोदी द्वारा आयोजित गोलमेज में एडोब के अध्यक्ष और सीईओ शांतनु नारायण, आईबीएम के सीओई अरविंद कृष्णा, एएमडी की सीईओ लिसा सू समेत अन्य लोग शामिल थे.

पीएम मोदी के साथ अपनी मीटिंग के बाद सुंदर पिचाई ने कहा कि भारतीय प्रधानमंत्री कह रहे हैं,"वह हमें एआई के मामले में और ज्यादा करने की चुनौती दे रहे हैं, ताकि इससे भारत के लोगों को फायदा हो. पीएम ने हमें भारत में निर्माण और भारत में डिजाइन जारी रखने के लिए प्रेरित किया है और यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि आखिरकार एआई भारत के लोगों को लाभ पहुंचाए." भारत में एआई के लिए पीएम मोदी के विजन पर विचार करते हुए सुंदर पिचाई ने कहा, “उन्होंने हमें मेडिकल सर्विसेज, कृषि में एआई के इस्तेमाल के बारे में सोचने के लिए चुनौती दी और वह भारत के एआई बुनियादी ढांचे के बारे में भी सोच रहे हैं."

सुंदर पिचाई ने जोर देकर कहा कि गूगल भारत में एआई में मजबूती से निवेश कर रहा है, उन्होंने कहा, “हमारे पास कई प्रोग्राम और साझेदारियां हैं क्योंकि हम भारत में और ज्यादा करने के लिए तत्पर हैं." पिचाई ने कहा कि एआई के ज़रिए बनाए जाने वाले अवसर के संदर्भ में पीएम मोदी के पास “स्पष्ट दृष्टिकोण” है और वह यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि एआई भारत के लोगों को लाभान्वित करे.

पिचाई के अलावा टेक बॉस ने पीएम मोदी को लेकर कहा,"पीएम अपने डिजिटल इंडिया विजन के साथ भारत को बदलने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. उन्होंने हमें भारत में निर्माण और भारत में डिजाइन जारी रखने के लिए प्रेरित किया. हमें गर्व है कि हमारे पिक्सल फोन भारत में बनाए जा रहे हैं."

calender
23 September 2024, 12:39 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो