Kazakhstan Plane Crash: पक्षी से टकराने के बाद GPS हुआ खराब, अजरबैजान प्लेन क्रैश का कारण आया सामने
Kazakhstan Plane Crash: कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस के जो प्लेन क्रैश हुआ है उसका जीपीएस सिस्टम ठप हो गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिलहाल घायल 25 लोगों को बचाना प्रशासन की प्राथमिकता है. इस हादसे की जांच के आदेश जारी किए गए हैं. अभी तक की प्राथमिक जांच में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं.
Kazakhstan Plane Crash: कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान क्रैश हो गया था, और इसका जीपीएस सिस्टम काम नहीं कर रहा था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिलहाल प्रशासन की प्राथमिकता घायल 25 लोगों को बचाना है. इस हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं, और शुरुआती जांच में कुछ चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं.
जानकारी के अनुसार, विमान में कुल 67 लोग सवार थे, जिनमें से 42 लोगों की मौत हो गई. सबसे ज्यादा अजरबैजान के नागरिक थे, जिनकी संख्या 37 थी. इसके अलावा, रूस, कजाखिस्तान और किर्गिजस्तान के नागरिक भी विमान में सवार थे. कजाकिस्तान मीडिया के मुताबिक, हादसे के बाद विमान के टुकड़े फैल गए थे.
पक्षी टकराने से हुआ GPS सिस्टम खराब
रिपोर्ट्स के अनुसार, जब विमान क्रैश हुआ तो वह दो टुकड़ों में टूट गया था. घटनास्थल पर पहुंचे बचाव दल के सदस्य हैरान रह गए, क्योंकि वहां हर तरफ विमान के मलबे और आग के निशान थे. लगभग 500 मीटर के क्षेत्र में शव और घायल लोग पड़े हुए थे.
GPS खराब होने की वजह से हुआ प्लेन क्रैश
अब तक की जांच में यह पता चला है कि विमान का जीपीएस सिस्टम ग्रोज्नी के पास बंद हो गया था. हादसे से पहले एक वीडियो में दिख रहा है कि विमान कई बार हवा में गोते लगा रहा था. पायलट विमान को नियंत्रित नहीं कर सका और वह तेज गति से क्रैश हो गया. बताया जा रहा है कि विमान करीब 60 मिनट तक लैंडिंग की कोशिश करता रहा था.