India-Canada Relations: भारत और कनाडा विवाद के बीच खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक चिट्ठी लिखी है. जिसमें पन्नू ने कनाडा में रह रहे हिंदुओं को देश छोड़ने की धमकी दी है. पन्नू ने ये चिट्ठी जस्टिन ट्रूडो सरकार को लिखी है, जिसको हेट क्राइम घोषित करने की अपील की गई.
कनाडा के हिंदू संगठन 'हिंदू फोरम कनाडा' ने इसको हेट क्राइम घोषित करने की अपील की है, साथ ही गुरपतवंत सिंह पन्नू के बयानों पर चिंता ज़ाहिर करते हुए मिनिस्टर ऑफ पब्लिक सेफ्टी डोमिनिक लेब्लेन को चिट्ठी भी लिखी है.
गुरपतवंत सिंह पन्नू ने दी धमकी
खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने भारत और कनाडा विवाद के बीच एक चिट्ठी लिखी है. जिसमें कनाडा में रह रहे हिंदुओं को दे छोड़ने की धमकी दी गई है. इस पर 'हिंदू फोरम कनाडा' ने चिंता ज़ाहिर करते हुए मिनिस्टर ऑफ पब्लिक सेफ्टी डोमिनिक लेब्लेन को चिट्ठी लिख कर अपील की है.
'हिंदू फोरम कनाडा' की अपील
गुरपतवंत सिंह पन्नू की धमकी पर 'हिंदू फोरम कनाडा' ने एक चिट्ठी लिखी है, जिसमें हरदीप सिंह निज्जर का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील गुरपतवंत सिंह पन्नू के बयानों पर ध्यान देने की अपील की गई है. उन्होंने लिखा कि 'यह सीधे तौर पर कनाडाई नागरिकों की सुरक्षा प्रभावित करता है.' इसके साथ ही कहा गया कि सोशल मीडिया पर एक हेट से भरी इस वीडियो के प्रसार से हमारी चिंता और बढ़ गई है.'
कनाडा के प्रधानमंत्री के बयान से भड़का मामला
बीते कुछ दिनों से कनाडा और भारत के बीच रिश्तों में कुछ कड़वाहट आई है, इसकी वजह हैं कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो. उन्होंने एक खालिस्तानी आतंकी की हत्या के पीछे भारत का हाथ होने का बयान दिया था. जिसके बाद से दोनों देशों के बीच विवाद बढ़ गया है. First Updated : Thursday, 21 September 2023