कराची में मारा गया हाफिज सईद का करीबी, शार्प शूटर ने दिनदहाड़े उतारा मौत के घाट
पाकिस्तान में टेरर फंडिंग करने वालों पर भी खतरा बढ़ता जा रहा है. कराची में लश्कर-ए-तैयबा के लिए फंड जुटाने वाले और 26/11 हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के रिश्तेदार अब्दुल रहमान की गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह हमला पेशेवर अंदाज में किया गया, जिसे सीसीटीवी फुटेज में कैद किया गया है.

आतंकी संगठनों के गढ़ पाकिस्तान में अब टेरर फंडिंग करने वाले भी सुरक्षित नहीं हैं. कराची में लश्कर-ए-तैयबा के लिए फंड इकट्ठा करने वाले और मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के रिश्तेदार अब्दुल रहमान की गोली मारकर हत्या कर दी गई. रहमान को दुकान पर खरीदारी के दौरान निशाना बनाया गया, जिसे अज्ञात हमलावरों ने बेहद पेशेवर अंदाज में अंजाम दिया.
यह घटना पाकिस्तान में हाल ही में हुई रहस्यमयी हत्याओं की कड़ी में एक और नाम जोड़ती है. इससे पहले भी हाफिज सईद के भतीजे समेत कई आतंकी मारे जा चुके हैं. ऐसे मामलों ने पाकिस्तान की सुरक्षा एजेंसियों को हिला दिया है. इस हत्या के पीछे कौन है, इसका पता अब तक नहीं चल सका है, लेकिन यह साफ है कि आतंकी संगठनों से जुड़े लोगों का सफाया हो रहा है.
कराची में फंडिंग करने वाले की दिनदहाड़े हत्या
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब्दुल रहमान कराची में लश्कर-ए-तैयबा के लिए फंडिंग का काम करता था. उसके पास कराची भर के फंड कलेक्टर्स पैसा जमा करते थे, जिसे वह आगे संगठन तक पहुंचाता था. कराची में एक दुकान पर सामान खरीदते समय एक अज्ञात व्यक्ति ने उसे बेहद नजदीक से गोली मार दी और फरार हो गया.
सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ हमला
घटना की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है, जिसमें देखा गया कि हमलावर पहले ग्राहक बनकर आया और फिर अचानक गोली चला दी. पास के अस्पताल में ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. रहमान की हत्या के बाद पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं.
पहले भी मारा गया था हाफिज का भतीजा
इससे पहले पाकिस्तान के झेलम जिले में नकाबपोश हमलावरों ने फैजल नदीम उर्फ अबु कताल सिंधी की हत्या कर दी थी, जिसे हाफिज सईद का भतीजा बताया जाता है. बीते शनिवार रात को अज्ञात शूटरों ने उसे गोलियों से भून दिया था.
पाक सेना का अधिकारी भी बना था निशाना
पाकिस्तान में सिर्फ आतंकी ही नहीं, बल्कि सेना के अधिकारी भी अज्ञात हमलों का शिकार हो रहे हैं. मार्च की शुरुआत में पेशावर में ISPR से जुड़े मेजर दानियाल को भी गोली मार दी गई थी. वह 2016 में जम्मू-कश्मीर के बारामूला में भारतीय सैन्य काफिले पर हमले का मास्टरमाइंड माना जाता था.
पाकिस्तान में हो रहा आतंकियों का सफाया
पाकिस्तान में हाल ही में आतंकियों से जुड़े लोगों की लगातार हत्याएं हो रही हैं. इन हमलों के पीछे किसका हाथ है, यह रहस्य बना हुआ है, लेकिन इतना साफ है कि अब पाकिस्तान के आतंकी संगठनों में डर का माहौल है.