हमास ने नए सीजफायर के तहत 5 बंधकों को रिहा करने पर जताई सहमति, जानें इजरायल ने क्या दी प्रतिक्रिया

इजरायल और हमास के बीच युद्ध विराम का पहला चरण 15 महीने के युद्ध के बाद 19 जनवरी को लागू हुआ, जिसमें लड़ाई बंद करना, हमास द्वारा बंधक बनाए गए कुछ इजरायली नागरिकों को रिहा करना और कुछ फिलिस्तीनी कैदियों को मुक्त करना शामिल था. हमास का कहना है कि किसी भी प्रस्ताव में दूसरे चरण की शुरूआत की अनुमति होनी चाहिए, जबकि इजरायल ने पहले 42-दिवसीय चरण का विस्तार करने की पेशकश की है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

हमास ने दो दिन पहले मिस्र और कतर से मिले युद्ध विराम समझौते के दूसरे फेज को मंजूरी दे दी है. फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह के प्रमुख खलील अल-हया  ने शनिवार को बताया कि दो दिन पहले हमें मिस्र और कतर के मध्यस्थों से एक प्रस्ताव मिला था. हमने इसे स्वीकार कर लिया है. 

रिपोर्ट के अनुसार, मिस्र को इजरायल से नए युद्धविराम प्रस्ताव पर सकारात्मक संकेत मिले हैं, जिसमें एक संक्रमणकालीन चरण भी शामिल होगा. सूत्रों ने बताया कि प्रस्ताव में सुझाव दिया गया है कि हमास प्रत्येक सप्ताह अपने बंधकों में से पांच इजरायली लोगों को रिहा करे.

इजरायल ने नहीं दिया कोई जवाब

इजरायली प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि उसने मध्यस्थों से प्राप्त प्रस्ताव के अनुसार कई परामर्श किए हैं और इजरायल ने संयुक्त राज्य अमेरिका के पूर्ण समन्वय में मध्यस्थों को एक प्रति-प्रस्ताव से अवगत कराया है.प्रधानमंत्री कार्यालय से पूछा कि क्या वह भी युद्धविराम प्रस्ताव पर सहमत हो गया है, लेकिन उसने तत्काल कोई जवाब नहीं दिया.

चरणबद्ध युद्धविराम

इजरायल और हमास के बीच युद्ध विराम का पहला चरण 15 महीने के युद्ध के बाद 19 जनवरी को लागू हुआ, जिसमें लड़ाई बंद करना, हमास द्वारा बंधक बनाए गए कुछ इजरायली नागरिकों को रिहा करना और कुछ फिलिस्तीनी कैदियों को मुक्त करना शामिल था.

तीन चरण के समझौते के दूसरे चरण का उद्देश्य शेष बंधकों की रिहाई और गाजा से इजरायली सैनिकों की वापसी पर समझौतों पर ध्यान केंद्रित करना है. हमास का कहना है कि किसी भी प्रस्ताव में दूसरे चरण की शुरूआत की अनुमति होनी चाहिए, जबकि इजरायल ने पहले 42-दिवसीय चरण का विस्तार करने की पेशकश की है.

शनिवार को भी गाजा में इजरायल ने किया अटैक

इजरायल और संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा हमास से निरस्त्रीकरण के आह्वान के जवाब में, हया ने कहा कि समूह का शस्त्रागार एक लाल रेखा है और जब तक 'इजरायली' कब्जा मौजूद है. तब तक यह निरस्त्रीकरण नहीं करेगा. इजरायल और अमेरिका का कहना है कि युद्धोत्तर गाजा व्यवस्था में हमास की कोई भूमिका नहीं होनी चाहिए. स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि गाजा पर इजरायली सैन्य हमले शनिवार को भी जारी रहे, जिसमें पूरे क्षेत्र में कम से कम 20 फिलिस्तीनी मारे गए.

राफा में इजरायल ने फिर शुरू किया हमला

इजरायली सेना ने कहा कि उसने दक्षिणी गाजा में सुरक्षा क्षेत्र का विस्तार करने के लिए राफा क्षेत्र के जेनीना पड़ोस में 'जमीनी गतिविधि' शुरू कर दी है. 18 मार्च को इजरायल ने गाजा में बमबारी और जमीनी अभियान पुनः शुरू कर दिया, जिसके बारे में उसने कहा कि इसका उद्देश्य बंधकों को मुक्त कराने के लिए हमास पर दबाव बढ़ाना है.

50,000 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए

इसके बाद से उसने इजराइली क्षेत्रों में रॉकेट फायरिंग का हवाला देते हुए उत्तरी और दक्षिणी गाजा पट्टी के कई इलाकों में हजारों निवासियों को निकासी के आदेश जारी किए हैं. फिलिस्तीनी अधिकारियों का कहना है कि गाजा में इजरायली हमले में 50,000 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए हैं.

इजरायल के आंकड़ों के अनुसार, 7 अक्टूबर 2023 को हजारों हमास के नेतृत्व वाले बंदूकधारियों द्वारा दक्षिणी इजरायल में समुदायों पर हमला करने के बाद इजरायल ने अपना आक्रमण शुरू किया, जिसमें 1,200 लोग मारे गए और 251 लोगों को बंधक बना लिया गया.

calender
30 March 2025, 11:35 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag