हमास ने की याह्या सिनवार के मारे जाने की पुष्टि, खलील अल- हय्या बना नया चीफ
Yahya Sinwar death: हमास ने याह्या सिनवार के मारे जाने की पुष्टि की है. गुरुवार, 17 अक्टूबर को इजरायल द्वारा हमास के नेता याह्या सिनवार की हत्या के बाद, संगठन ने अपना नया प्रमुख चुन लिया है. खलील अल हय्या को हमास का नया चीफ नियुक्त किया गया है.
Yahya Sinwar death: हमास ने याह्या सिनवार के मारे जाने की पुष्टि की है. फिलिस्तीनी आंदोलन के एक वरिष्ठ नेता ने शुक्रवार को पुष्टि की कि गाजा में हमलावर इजरायली सेना से लड़ते हुए हमास नेता याह्या सिनवार की मौत हो गई है. गुरुवार, 17 अक्टूबर को इजरायल द्वारा हमास के नेता याह्या सिनवार की हत्या के बाद, संगठन ने अपना नया प्रमुख चुन लिया है. खलील अल हय्या को हमास का नया चीफ नियुक्त किया गया है.
मौजूदा संघर्ष में हमास की शीर्ष नेतृत्व टीम के कई सदस्य मारे गए हैं. सिनवार के उत्तराधिकारी के रूप में कई नाम चर्चा में थे, जिनमें खालिद मेशाल भी शामिल था. हमास ने खलील अल हय्या नए प्रमुख के तौर पर चुना है. खलील अल हय्या इस समय कतर में है. 2007 में गाजा में एक इजरायली हवाई हमले के दौरान हय्या ने अपने पूरे परिवार को खो दिया था.