Israel Hamas War: हमास के लड़ाकों ने इजरायली बंधकों को अस्पताल में छिपाया, बाइडेन बोले- हॉस्पिटल की सुरक्षा जरूरी
आईडीएफ ने गाजा के रेंटिसी अस्पताल में छापा में मारा, इस दौरान सेना के प्रवक्ता ने बताया कि वहां पर हमास के लड़ाके छिपे हुए थे.
Israel Hamas War: इजरायल रक्षा (IDF) के प्रवक्ता रीड एडमिरल डैनियल हगारी ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि इजरायल के बंधकों को एक अस्पताल के तहखाने में रखा है. उन्होंने कहा कि हमारे पास तथ्यों समेत कई सबूत हैं. बता दें कि इजरायली नौसेना के विशिष्ठ शायेटेट 13 कमांडो यूनिट और 401वीं बख्तरबंद ब्रिगेड ने रेंटिसी अस्पताल में छापा मारा है. यहां पर बच्चों का इलाज चल रहा है, तो हमास के लड़ाके हथियार के साथ यहां छिपे हुए हैं. उनके पास से आत्मघाती बम जैकेट, विस्फोटक उपकरण, एके-47 असॉल्ट राइफलें, ग्रेनेड मिला है.
#WATCH | IDF Spokesperson, RAdm. Daniel Hagari says, "I went to the hospital with a video camera and personally documented more concrete evidence. The concrete evidence is that Hamas uses hospitals as an instrument of war. Underneath the hospital, in the basement, we found a… pic.twitter.com/XSFR8bmFsA
— ANI (@ANI) November 13, 2023
हमास लड़ाके अस्पताल के नीच छिपे हुए
आईडीएफ ने आगे कहा कि हमास के आतंकी अस्पतालों में छिपे हुए हैं, आज हम इसे दुनिया के सामने जरूर लाना चाहते हैं. प्रवक्ता ने कहा कि बीते कुछ दिनों से आईडीएफ गाजा से अस्पतालों से लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने में लगा हुआ है. इजरायल ने अस्पतालों से प्रबंधकों को बाहर निकालने की कोशिश की है. वहीं, रैंटिसी अस्पताल से भी 18 मरीजों को भी हॉस्पिटल से सुरक्षित बाहर निकाला है.
हमारी लड़ाई हमास से है, आम लोगों से नहीं: IDF प्रवक्ता
आईडीएफ के प्रवक्ता हगारी ने आगे कहा कि हमारी लड़ाई हमास से है, न कि गाजा के लोगों से है. खासकर महिलाओं, बुजुर्ग और बच्चों से कतई नहीं है. हमास के आतंकी बच्चों और महिलाओं को एक तरह मानव बम की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं. हमास ने गाजा के अस्पतालों की नीचे सुरंग बनाकर वहां शरण ले रखी और वहीं से आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए पूरी योजना बना रहे हैं.