Hamas Israel War: गाजा में बत्ती गुल, खाने-पीने के सामान के लिए लगी लंबी-लंबी कतारें, छाया अस्पतालों में संकट

Hamas Israel War: इजरायल ने गाजा पर खूब जमकर कहर बरपाया है जिसके चलते लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

Shweta Bharti
Edited By: Shweta Bharti

हाइलाइट

  • हमास के हमले के बाद अब इजरायल ने गाजा पर खूब जमकर कहर बरपा रहा है.

Hamas Israel War: हमास के हमले के बाद अब इजरायल ने गाजा पर खूब जमकर कहर बरपा रहा है. इजरायल और फलस्तीनी गुट हमास के बीच महायुद्ध क आज पांचवा दिन हैं और यह संकट अभी रोकने का नाम नहीं ले रहा है. हमास से बदला लेने के लिए इजरायल ने गाजा में जिसकी आबादी 23 लाख है वहां पर वायु सेना ने जवाबी हमले किए, जिसमें अभी तक 900 लोग मारे जा चुके हैं. तो वहीं 4600 घायल हुए हैं. 

 खाना  और बिजली ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें

इस घटना ने लोगों के अंदर डर पैदा कर दिया है. इजरायल सेना के हमलों ने फलस्तीनियों का जीना मुश्किल कर रखा है. दिन रात बमबारी के चलते वहां पर न तो खाना है और न ही बिजली है जिसकी वजह से लोगों को भूखे और अंधेरे में रहना पड़ रहा है.

कुछ घंटे खुलती हैं दुकानें

इजरायल सेना के जमीनी हमले के डर से गाजा में लोग खाने –पीने की चीजें खरीदने के लिए दुकानों के बाहर लंबी-लंबी कतारों में लगे हुए हैं. इसके अलावा बेकरी और किराने की दुकानें कुछ ही घंटों के लिए खुल रही हैं. इस दौरान लोगों की लंबी कतारे देखी जा रही हैं. संयुक्त राष्ट्र फूड कार्यक्रम ने चेतावनी दी है गाजा में खाद्य सामग्री और ताजा पानी तेजी के साथ खत्म हो रहा है. इसके साथ ही बिजली भी पूरे तरीके से खत्म हो चुकी है. लोग अंधेरे में जी रहे हैं.

अस्पताल में मचा हाहाकार 

रेडक्रास के क्षेत्रीय निदेशक फैब्रिजियो कार्बोनी ने कहा, गाजा में बिजली चली गई है. अस्पातालों में बिजली नहीं आ रही है, जिससे इनक्यूबेटर में रखे गए नवजात और मरीजों के लिए ऑक्सीजन की व्यवस्था भी है लेकिन अस्पताल में इतने भर्ती हैं कि ऑक्सीजन कम पड़ रही है जिससे लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है. साथ ही बिजली के बिना अस्पातलों के मुर्दाघर में तब्दील होने का खतरा बना हुआ है.

calender
13 October 2023, 06:21 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो