Israel: हमास का इजरायल पर जोरदार हमला, दागे 5000 से ज्यादा रॉकेट, इजरायल बोला-हम युद्ध के लिए तैयार

Hamas Attack On Israel: हमास के आतंकियों ने इजरायल पर धावा बोल दिया है. गाजा पट्टी से इजरायल पर रॉकेट दागे जाने के बाद हमास के आतंकियों ने इजरायली सीमा में घुसपैठ की है.

Lalit Hudda
Lalit Hudda

Israel Attack By Hamas: हमास के आतंकियों ने इजरायल पर हमला किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शनिवार सुबह जब ज्यादातर लोग सो रहे थे, तब गाजा पट्टी से इजरायल पर रॉकेट से हमला किया गया. इतना ही नहीं हमास के आतंकियों ने हमला करने के साथ ही इजरायली क्षेत्र में घुसपैठ भी की है. हमास के रॉकेट हमले के बाद इजरायल के विदेश मंत्रायल ने कहा कि आतंकी संगठन को इस हमले की कीमत चुकानी होगी. 

विदेशी मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि हमले के बाद इजरायली रक्षा बल ने हमास के आतंकियों के घुसने की पुष्टि की है. रिपोर्ट् के मुताबिक, गाजा पट्टी से हुए रॉकेट हमलों में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि तीन लोगा जख्मी हुए है. इजरायल की सेना ने कहा कि बड़ी संख्या में फिलिस्तीन उग्रवादियों ने गाजा पट्टी से इजराइल में घुसपैठ की है. इसके बाद सीमा के लगे इलाकों में रहने वाले लोगों को घरों में रहने का आदेश दिया गया है.

इसराइल पर 20 मिनट में दागे 5000 रॉकेट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुता​बिक, गाजा पट्टी पर शासन चलाने वाले चरमपंथी समूह हमास ने कहा है कि उसने 20 मिनट के भीतर इजरायल की तरफ 5000 से ज्यादा रॉकेट दागे है. इस हमलों के बाद हमास के प्रमुख मोहम्मद दाइफ ने कहा, "हम दुश्मन को पहले ही चेतावनी दे चुके हैं. इजरायली  कब्जाधारियों ने हमारे नागरिकों के खिलाफ सैकड़ों नरसंहार किए हैं. उनकी वजह से इस साल सैकड़ों लोग शहीद हुए हैं और घायल हुए हैं."

हमास ने की 'ऑपरेशन अल अक्सा फ्लड' की घोषणा

हमास के प्रमुख मोहम्मद दाइफ ने कहा कि हमने ऐलान करना तय किया है कि अब बहुत हो चुका है. उन्होंने कहा, "हम ऑपरेशन अल अक्सा फ्लड की शुरुआत की घोषणा करते हैं. हम ये घोषणा करते हैं कि दुश्मन के ठिकानों, एयरपोर्टों, सैन्य अड्डों पर किए गए हमारे पहले हमले में पांच हजार से अधिक रॉकेट दागे गए हैं."

इजरायल में घुसे हमास के आतंकी

सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर इसराइली सुरक्षा बल ने कहा, "शनिवार को छुट्टी के दिन पूरे इजरायल में लोग सायरनों की आवाज सुनते हुए जागे हैं और हमास आज सुबह से रॉकेट दाग रहा है. हम अपनी रक्षा करेंगे." इस बीच इसराइली प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतनयाहू ने सुरक्षा प्रमुखों की इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है.

calender
07 October 2023, 12:35 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो