Israel Hamas War: हमास ने 14 दिन बाद दो अमेरिकी महिलाओं को किया रिहा, कतर की मध्यस्थता पर लिया गया फैसला

हमास के प्रवक्ता अबू उबैदा ने एक बयान में कहा कि कतर की ओर से मध्यस्थता के बाद हमने मानवीय संवेदना को ध्यान में रखते हुए अमेरिका की दो महिलाओं को रिहा कर दिया है.

Sachin
Sachin

Israel Hamas War: इजरायल और हमास के बीच जारी जंग के 14 दिन दिन हो गए हैं, हमास ने इजरायल समेत कई देशों के नागरिकों को बंधन बनाया हुआ है. अब दुनिया के कई देश इसमें मध्यस्थता की भूमिका निभाने को भी तैयार हैं. इस बीच आतंकी संगठन हमास ने अमेरिका की दो महिलाओं को छोड़ दिया है. बताया जा रहा है कि यह रिहाई कतर की मार्गदर्शन में मध्यस्थता के बाद हुई है. वहीं, दो अमेरिकी महिलाओं को रिहा करने के बाद जो बाइडन ने उनसे फोन पर बात की है. 

कतर की मध्यस्थता के बाद दो महिलाओं को रिहा किया गया 

हमास की सशस्त्र ब्रांच इज अल-दीन अल-कसम ब्रिगेड के प्रवक्ता अबू उबैदा ने एक बयान में कहा कि कतर की ओर से मध्यस्थता के प्रयास किए गए हैं. जिसके कारण हमने मानवीय संवेदना को ध्यान में  रखते हुए दो अमेरिकी महिलाओं को रिहा कर दिया है. इसमें 50 वर्षीय जूडिथ रैनो और उनकी 18 साल की बेटी नताली रैनन शामिल है. हमास के हमले के बाद से उनके अभी परिवार के 10 अन्य सदस्य लापता हैं. 

दो महिलाओं की रिहाई के बाद जो बाइडन ने फोन पर बात की 

हमास के द्वारा अमेरिका की दो महिलाओं को रिहा करने के बाद जो बाइडन ने सोशल साइट एक्स पर लिखा कि, आज हमने इजराइल के खिलाफ भीषण आतंकवादी हमले के दौरान हमास द्वारा बंधक बनाए गए दो अमेरिकियों की रिहाई सुनिश्चित कर ली है, हमारे साथी नागरिकों ने पिछले 14 दिनों में एक भयानक परीक्षा सहन की है और मुझे बहुत खुशी है कि वे जल्द ही अपने परिवार से मिलेंगे. इस हमले के शुरुआती क्षणों में हमास द्वारा बंधक बनाए गए अमेरिकी नागरिकों को मुक्त कराने के लिए चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं. हम तब तक नहीं रुकेंगे जब तक हम उन लोगों की रिहाई सुनिश्चित नहीं कर लेते जिन्हें अभी भी हिरासत में रखा गया है. 

हमास के हमले के बाद लापता हुईं 

आज शाम जूडिथ रैनो और बेटी नताली रैन और उनकी बेटी नताली शोशना रानन को आतंकवादी संगठन हमास ने रिहा कर दिया है. 7 अक्टूबर को अचान जानलेवा हमले के दौरान संगठन द्वारा दोनों का अपहरण कर लिया गया था, जब वे किबुत्ज़ नाहल ओज़ में घर के मेहमान के रूप में रह रहे थे. आईडीएफ और सुरक्षा बलों के साथ जनरल (सेवानिवृत्त) गैल हिर्श ने उन्हें सीमा पर प्राप्त किया और दोनों अब मध्य इज़राइल में एक सैन्य अड्डे में एक बैठक स्थल की ओर जा रहे हैं, जहां उनके परिवार उनके पुनर्मिलन की प्रतीक्षा कर रहे हैं उन्हें इज़राइल सरकार, आईडीएफ और संपूर्ण सुरक्षा तंत्र सभी लापता लोगों का पता लगाने और सभी अपहृत लोगों को घर लाने के लिए उपलब्ध किसी भी साधन का उपयोग करते हुए हर संभव प्रयास करना जारी रखेगा. 

calender
21 October 2023, 07:25 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो