हमास का बयान, संघर्ष विराम पर कोई समझौता नहीं, रफा हमले पर अमेरिका ने दी इजराइल को धमकी

Israel–Hamas War: अमेरिका ने हथियार आपूर्ति पर रोक लगाने की बात करते हुए कहा कि इजराइल रक्षा बलों के सैन्य प्रवक्ता का कहना है कि सहयोगी किसी भी असहमति पर बंद दरवाजे के पीछे बात करता है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Israel–Hamas War: इजराइल और हमास के बीच युद्ध दिन प्रतिदन तेजी से बढ़ रहा है. वहीं आतंकी समूह का कहना है कि वह गाजा के लिए युद्धविराम पर विशेष चर्चा करेंगे. क्योंकि वह इज़राइल को और ज्यादा रियायतें देने के पक्ष में नहीं है. इसी दरमियान इज़राइल ने बीते दिन यानी बुधवार को दक्षिणी गाजा शहर राफा पर अपने टैंक से हमले किए. साथ ही और बड़े हमले करने की बात कही. इजराइल-हमास का युद्ध उस समय शुरू हुआ जब हमास के आतंकवादियों ने बीते साल 7 अक्टूबर को इजराइल की सुरक्षा में सेंध लगाई थी. साथ ही नजदीक के सैन्य ठिकानों व कृषक समुदायों पर हमला कर दिया. जिस हमले में करीब 1,200 लोगों की जान चली गई थी. बाकी 250 लोगों का अपहरण कर लिया गया था. 

अमेरिका हथियारों की आपूर्ति बंद कर देगा

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पहली बार सार्वजनिक तरीके से इजराइल को धमकी दी है. उनका कहना था कि अगर इजराइली सेना दक्षिणी गाजा में शरणार्थियों के शहर राफा पर हमला करता है तो संयुक्त राज्य अमेरिका उसके हथियारों की आपूर्ति नहीं करेगा. वहीं सीएनएन संग एक साक्षात्कार के दरमियान बाइडेन का कहना था कि "मैंने यह स्पष्ट कर दिया कि यदि वे राफा में जाते हैं, तो मैं उन हथियारों की आपूर्ति नहीं कर रहा हूं जिनका उपयोग ऐतिहासिक रूप से राफा के साथ शहरों से निपटने के लिए किया गया है. 

साक्षात्कार के दरमियान जो बाइडेन ने यह भी बताया कि "इजराइल की सुरक्षा से दूर नहीं जा रहे थे, उनका देश इजराइल की आबादी वाले क्षेत्रों में युद्ध छेड़ने की क्षमता से अलग हो रहा था. वहीं जो बाइडेन से पूछा गया कि क्या इजराइल ने गाजा में अपने आचरण के संबंध में अपनी लाल रेखा पार कर ली है. जिस पर जबाव देते हुए बाइडेन ने सीएनएन को कहा अभी तक तो नहीं. मगर पिछले हफ्ते उन्होंने इस चिंता के कारण इजराइल को हजारों 2,000 व 500 पाउंड के बमों के हस्तांतरण पर पाबंदी लगा दी थी. 

 युद्धविराम पर हमास का बयान 

युद्धविराम पर बातचीत में हमास ने कहा कि गाजा के लिए इजराइल और ज्यादा रियायतें देने के लिए तैयार नहीं है. मगर इजराइल के 7 महीने पुराने आक्रमण को रोकने के इरादे से काहिरा में बातचीत अभी भी जारी है. जबकि कतर में हमास के राजनीतिक कार्यालय के सदस्य इज्जत अल-रेशिक का कहना है कि एक समूह बीते सोमवार को स्वीकार किए गए युद्धविराम प्रस्ताव को लेकर आगे नहीं बढ़ेगा. जिस दौरान गाजा में कुछ इजरायली बंधकों के साथ फिलिस्तीनी महिलाओं की रिहाई मौजूद है. 

calender
09 May 2024, 10:21 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो