इजरायल की एयर स्ट्राइक में मारा गया हमास का टॉप पॉलिटिकल लीडर सलाह अल-बर्दावील, पत्नी की भी हुई मौत

इजराइल ने मंगलवार को गाजा पर फिर से हमले शुरू कर दिए, इसके लिए हमास को दोषी ठहराया, 19 जनवरी को शुरू हुए युद्धविराम समझौते को रद्द कर दिया तथा लगभग दो महीने की शांति समाप्त कर दी. इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बार-बार कहा है कि युद्ध का मुख्य उद्देश्य हमास को एक सैन्य और शासक इकाई के रूप में नष्ट करना है. उन्होंने कहा है कि नए अभियान का उद्देश्य समूह को शेष बंधकों को छोड़ने के लिए मजबूर करना है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

हमास के साथ सीजफायर खत्म होने के बाद इजरायल लगातार फिलिस्तान पर बमबारी और एयर स्ट्राइक कर रहा है. दक्षिणी गाजा के खान यूनिस में इजरायली हवाई हमले में हमास के राजनीतिक नेता सलाह अल-बर्दावील की मौत हो गई. हमास समर्थक मीडिया ने कहा कि हवाई हमले में बर्दावील की मौत हो गई, जो समूह के राजनीतिक कार्यालय का सदस्य है और उसकी पत्नी भी मर गई. 

आपको बता दें कि इजराइल ने मंगलवार को गाजा पर फिर से हमले शुरू कर दिए, इसके लिए हमास को दोषी ठहराया, 19 जनवरी को शुरू हुए युद्धविराम समझौते को रद्द कर दिया तथा लगभग दो महीने की शांति समाप्त कर दी. 

इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बार-बार कहा है कि युद्ध का मुख्य उद्देश्य हमास को एक सैन्य और शासक इकाई के रूप में नष्ट करना है. उन्होंने कहा है कि नए अभियान का उद्देश्य समूह को शेष बंधकों को छोड़ने के लिए मजबूर करना है. मंगलवार को इजरायली हमलों में मारे गए लोगों में हमास के वास्तविक सरकार प्रमुख एस्साम अद्दालीस और आंतरिक सुरक्षा प्रमुख महमूद अबू वत्फा के अलावा कई अन्य अधिकारी भी शामिल थे.

फिलिस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को कम से कम 400 लोग मारे गए, जिनमें आधे से अधिक महिलाएं और बच्चे थे. फिलिस्तीनी डॉक्टरों ने बताया कि एक इजरायली विमान ने दक्षिणी गाजा पट्टी के राफा शहर में एक घर पर बमबारी की, जिसमें कई लोग घायल हो गए.

हमास ने इजरायल पर युद्ध को अंतिम रूप से समाप्त करने तथा गाजा से अपने सैनिकों की वापसी के लिए वार्ता शुरू करने से इनकार करके जनवरी में हुए युद्ध विराम समझौते की शर्तों को तोड़ने का आरोप लगाया है, लेकिन कहा है कि वह अभी भी वार्ता के लिए तैयार है तथा विटकॉफ के "पुल निर्माण" प्रस्तावों का अध्ययन कर रहा है.

गाजा में हवाई हमलों और जमीनी कार्रवाई की वापसी ने अरब और यूरोपीय देशों से युद्ध विराम की मांग की है. ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी ने एक संयुक्त बयान जारी कर इजरायल से मानवीय सहायता की पहुंच बहाल करने का आह्वान किया है. इजरायल ने गाजा में माल के प्रवेश को रोक दिया है और फॉक ने हमास पर अपने उपयोग के लिए सहायता लेने का आरोप लगाया है, हालांकि हमास ने पहले इस आरोप का खंडन किया था.

इजरायल ने गाजा में अपना अभियान 7 अक्टूबर 2023 को गाजा पट्टी के आसपास के इजरायली समुदायों पर हमास के विनाशकारी हमले के बाद शुरू किया था, जिसमें इजरायली आंकड़ों के अनुसार लगभग 1,200 लोग मारे गए थे और 251 लोगों को बंधक बना लिया गया था.

फिलिस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, इजरायली अभियान में 49,000 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए हैं, तथा तटीय क्षेत्र का अधिकांश हिस्सा तबाह हो गया है, जिससे लाखों लोग टेंटों और अस्थायी आश्रयों में रहने को मजबूर हैं.
 

calender
23 March 2025, 08:49 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो