जेलेंस्की के कंधे पर हाथ, लगाया गले, यूक्रेन में भावुक हुए पीएम मोदी; फोटो में छिपे हैं कई संदेश

PM Modi in Ukraine: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) दो दिन की पोलैंड यात्रा के बाद आज यूक्रेन पहुंच गए हैं. यहां उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) से मुलाकात की. इससे जुड़ा वीडियो सामने आया है, जिसमें पीएम मोदी जेलेंस्की से हाथ मिलाने के बाद गले मिलते दिख रहे हैं. बता दें कि पूरी दुनिया की नजरें पीएम मोदी के दौरे पर हैं.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

PM Modi in Ukraine: देश के प्रधानमंत्री इन दिनों युक्रेन यात्रा पर है. ऐसे तो पीएम मोदी (PM Narendra Modi) विदेश यात्रा पर जाते रहते हैं. इसमें कोई बड़ी बात नहीं है. लेकिन इस बार युक्रेन यात्रा के कई मायने निकाले जा रहे हैं. पीएम मोदी की इस यात्रा पर पुरी दुनिया की नजर टिकी हुई है. इस बीच पीएम मोदी आज पोलैंड से सीधे ट्रेन के जरिए शुक्रवार सुबह कीव पहुंचे थे. कीव पहुंचने पर भारतीय समुदाय के लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. उन्होंने इस बीच राष्ट्रपति जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) से मुलाकात की.

कीव पहुंचकर पीएम मोदी राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ यूक्रेन नेशनल म्यूजियम गए. इस मुलाकात की कई तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं, जिनमें दोनों को भावुक होते नजर आ रहे है. दरअसल यहां दोनों नेताओं ने रूस और यूक्रेन युद्ध में मारे गए बच्चों को श्रद्धांजलि दी.

राष्ट्रपति जेलेंस्की से की मुलाकात

यूक्रेन के राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास मैरिंस्की पैलेस में पीएम मोदी और राष्ट्रपति जेलेंस्की की मुलाकात होगी. पीएम मोदी के स्वागत में मैरिंस्की पैलेस को पूरी तरह से सजाया गया है.कीव के इस दौरे पर पीएम मोदी के साथ विदेश मंत्री जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी पहुंचे हैं. 

कीव पहुंचे पीएम मोदी 

इस मुलाकात से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कीव के AV फोमिन बॉटनिकल गार्डन में महात्मा गांधी की कांस्य की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए थे. इस प्रतिमा को महात्मा गांधी की 151वीं जयंती पर 2020 में स्थापित किया गया था.

200 भारतीय नागरिकों से मुलाकात की

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार सुबह यूक्रेन की राजधानी कीव पहुंचे थे. कीव पहुंचने पर भारत माता की जय के नारों के साथ उनका जोरदार स्वागत किया गया था. उन्होंने यहां करीब 200 भारतीय नागरिकों से मुलाकात की थी. इस दौरान पीएम मोदी का स्नेह साफ झलक रहा था. बता दें कि नरेंद्र मोदी यूक्रेन पहुंचने वाले भारत के पहले प्रधानमंत्री बन गए हैं. पीएम मोदी यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के निमंत्रण पर कीव पहुंचे हैं.
 

calender
23 August 2024, 04:13 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो