Hardeep Singh Nijjar: कैनेडियन ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन की एक रिपोर्ट में निज्जर हत्याकांड मामले में एक खुलासा किया गया है. रिपोर्ट में कहा गया कि कनाडा पुलिस ने शुक्रवार को ब्रिटिश कोलंबिया में पिछले साल खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या से जुड़े एक कथित हिट स्क्वाड के सदस्यों को गिरफ्तार किया. इसमें कहा गया कि जांचकर्ताओं ने कुछ महीने पहले कनाडा में संदिग्धों की पहचान की थी और उन्हें कड़ी निगरानी में रखा गया था.
अधिकारी कनाडा में तीन हत्याओं के संभावित संबंधों की सक्रिय रूप से जांच कर रहे हैं, जिसमें एडमॉन्टन में 11 साल के लड़के की घातक गोलीबारी भी शामिल है. निज्जर की हत्या के दौरान हिट स्क्वाड के कथित सदस्यों ने कथित तौर पर शूटर, ड्राइवर और स्पॉटर के रूप में विभिन्न भूमिकाएँ निभाईं. इन लोगों को कम से कम दो प्रांतों में पुलिस कार्रवाई के दौरान दिन में गिरफ्तार किया गया था.
निज्जर (45) की 18 जून, 2023 को सरे में गुरु नानक सिख गुरुद्वारे में शाम की प्रार्थना के तुरंत बाद गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने टोरंटो में खालसा दिवस कार्यक्रम में कहा था कि हत्या में भारतीय एजेंटों का हाथ था.
इसके बाद से दोनों देशों के बीच काफी तनाव भी बढ़ गया था. इसपर भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने ट्रूडो के दावों का जवाब देते हुए कहा, "पीएम ट्रूडो ने पहले भी ऐसी टिप्पणियां की हैं. उनकी टिप्पणी एक बार फिर कनाडा में अलगाववाद, उग्रवाद और हिंसा को दी गई राजनीतिक जगह को दिखाता है."
भारत ने कनाडाई उप उच्चायुक्त को भी तलब किया और ट्रूडो की उपस्थिति वाले कार्यक्रम में उठाए गए 'खालिस्तान' समर्थक नारों पर औपचारिक विरोध दर्ज कराया. निज्जर एक खालिस्तानी अलगाववादी था और उसपर कई इल्जाम लगे थे. First Updated : Saturday, 04 May 2024