Hardeep Singh Nijjar: यूट्यूब ने शुक्रवार को कनाडा के ब्रॉडकास्टर सीबीसी में दिखाई गई 45 मिनट की रिपोर्ट को ब्लॉक कर दिया है. ये पिछले साल 18 जून को ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में खालिस्तान समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या पर बनाई गई थी. इसमें अलगाववादी समूह सिख फॉर जस्टिस या एसएफजे के जनरल काउंसिल गुरपतवंत सिंह पन्नून के साथ एक लंबा इंटर्व्यू भी शामिल था.
निज्जर की हत्या पर बनी स्टोरी का माला सुर्खियों में तब आया जब CBC ने बताया कि यूट्यूब की तरफ से उनको जानकारी दी गई कि उनकी स्टोरी को भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय से उसको रोकने का आदेश मिला था, जिसके बाद से उसको बंद किया गया है. इसके साथ ही सीबीसी ने यह भी बताया कि भारत सरकार ने एक्स पर भी इस स्टोरी को रोकने के लिए अनुरोध किया गया. CBC को इसकी जानकारी देते हुए एक्स ने कहा कि भारत में एक्प पर भी इसको प्रसारित होने से रोका जाता है.
दोनों प्लेटफॉर्म पर हुई कार्रवाई पर CBC ने आपत्ति जताई. उनकी ओर से कहा गया कि 'हम इस कार्रवाई से असहमत हैं और मानते हैं कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता इन पदों तक विस्तारित होनी चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 'भारतीय कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए, हम भारतीय अधिकारियों के साथ बातचीत कर रहे हैं.''
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सीबीसी ने कहा था कि ओटावा में भारत के उच्चायोग से संपर्क किया था लेकिन उसे कोई जवाब नहीं मिला. जबकि ओटावा में भारत के उच्चायुक्त संजय कुमार वर्मा कई कनाडाई नेटवर्क पर दिखाई दिए हैं और कई आउटलेट्स ने उनका इंटर्व्यू लिया है.
सीबीसी के एक प्रवक्ता ने कहा कि "जैसा कि द फिफ्थ एस्टेट की सभी कहानियों के मामले में है, 'कॉन्ट्रैक्ट टू किल' पर भी पूरी रिसर्च की गई थी, यहां तक वरिष्ठ संपादकीय नेताओं द्वारा इसकी जांच की गई थी और यह हमारे पत्रकारिता मानकों पर खरी उतरती है.'' First Updated : Thursday, 14 March 2024