हसन नसरल्लाह ने मौत से पहले नेतन्याहू के साथ युद्ध विराम पर जताई थी सहमति! लेबनान का दावा

Israel Hezbollah Conflict: लेबनान के विदेश मंत्री अब्दुल्ला बू हबीब ने कहा है कि इजरायली हमले में मारे गए हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह और इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बेरूत में इजरायली सेना द्वारा किए गए हवाई हमले से कुछ घंटे पहले कथित तौर पर युद्ध विराम पर सहमति बनाई थी.

Amit Kumar
Amit Kumar

Israel Hezbollah Conflict: लेबनान के विदेश मंत्री अब्दुल्ला बू हबीब ने इजरायली हमले में मारे गए हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह को लेकर एक महत्वपूर्ण दावा किया है.  हबीब के अनुसार, नसरल्लाह और इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बेरूत में इजरायली सेना द्वारा किए गए हवाई हमले से कुछ घंटे पहले कथित तौर पर युद्ध विराम पर सहमति बनाई थी. अमेरिकी प्रसारक पीबीएस से बात करते हुए, बौ हबीब ने बताया कि अमेरिका और फ्रांस को इस युद्ध विराम के फैसले की जानकारी दी गई थी. 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हसन नसरल्लाह की मौत 27 सितंबर को हुई, जब उनका बंकर इजरायली बमों के हमले का शिकार बना. हालांकि, हिजबुल्लाह की तरफ से उनकी मौत के कारण का खुलासा नहीं किया गया, लेकिन रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, मौत का कारण धमाकों के कारण लगी गंभीर चोट थी. 

'अमेरिका और फ्रांस को समझौते की दी गई थी जानकारी'

बौ हबीब ने पीबीएस को बताया कि नसरल्लाह ने बेंजामिन नेतन्याहू के साथ युद्ध विराम पर सहमति जताई थी, और इस फैसले को लेबनान से पूरी मंजूरी प्राप्त थी. हिजबुल्लाह से परामर्श के बाद, अमेरिका और फ्रांस को इस समझौते की जानकारी दी गई. उन्होंने कहा, 'लेबनान के सदन के अध्यक्ष नबीह बेरी ने हिजबुल्लाह से चर्चा की, और हमने अमेरिकियों और फ्रांसीसियों को इस समझौते के बारे में बताया. उन्हें सूचित किया गया कि [इजरायली प्रधानमंत्री] नेतन्याहू भी दोनों राष्ट्रपतियों द्वारा जारी किए गए बयान से सहमत हैं.'

'नेतन्याहू समझौते को अस्वीकार कर दिया'

बौ हबीब ने आगे बताया कि संयुक्त राष्ट्र महासभा के दौरान न्यूयॉर्क में जो बिडेन और इमैनुएल मैक्रों की मुलाकात के बाद, अमेरिका, फ्रांस और अन्य सहयोगी देशों ने 25 सितंबर से शुरू होने वाले 21 दिवसीय युद्ध विराम की योजना बनाई थी. हालांकि, एक दिन बाद नेतन्याहू ने इस समझौते को अस्वीकार कर दिया और सेना को लड़ाई जारी रखने का आदेश दिया. 

'नसरल्लाह को देश छोड़कर भाग जाने को कहा गया था'

लेबनान पर इजरायल द्वारा किए जा रहे हमलों के बीच ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने नसरल्लाह को देश छोड़कर भाग जाने को कहा था. रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, यह चेतावनी इजरायली हमले में उनकी मौत से कुछ ही दिन पहले दी गई थी. 

'युद्ध विराम की तत्काल आवश्यकता है'

लेबनान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री नजीब मिकाती ने बुधवार को कहा कि देश को इजरायल और सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह के बीच शत्रुता में युद्ध विराम की आवश्यकता है, उन्होंने कहा कि इजरायल के हमलों के कारण लेबनान में लगभग 1.2 मिलियन लोग विस्थापित हुए हैं. मिकाती ने अमेरिकी टास्क फोर्स ऑन लेबनान द्वारा आयोजित एक ऑनलाइन ब्रीफिंग में कहा,  'लड़ाई बंद करो.  हमें और खून-खराबा नहीं चाहिए. हमें और विनाश नहीं चाहिए,' उन्होंने कहा, 'युद्ध विराम की तत्काल आवश्यकता है.'

calender
03 October 2024, 05:12 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो