बच्चे करो पैसे पाओ! जनसंख्या बढ़ाने के लिए नए-नए पैंतरे अपना रहा है रूस

Russia: यूक्रेन के साथ संघर्ष के बीच रूस में जन्म दर में गिरावत देखने को मिल रही है. ऐसे में जनसंख्या बढ़ाने के लिए पुतिन सरकार नए नए पैंतरे अपनाने पर विचार कर रही है. रूस में बच्चे पैदा करने के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया जा रहा है. इसके लिए रात के वक्त इंटरनेट और बिजली काटने पर भी विचार किया जा रहा है ताकि कपल्स एक-दूसरे के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त बिता सके.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Russia: रूस में घटती जनसंख्या को लेकर सरकार की चिंता बढ़ गई है. इसे सुधारने के लिए कई असामान्य कदम उठाने पर विचार किया जा रहा है. राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की सरकार इस मुद्दे को हल करने के लिए कई नए प्रस्तावों पर काम कर रही है, जिसमें सेक्स मंत्रालय की स्थापना से लेकर रात में इंटरनेट और बिजली बंद करने जैसे उपाय शामिल हैं.

रूस में जन्म दर में गिरावट पहले से ही समस्या थी, लेकिन यूक्रेन के साथ युद्ध के चलते यह समस्या और गंभीर हो गई है. ऐसे में रूस की सरकार न केवल कपल्स को बच्चों के लिए प्रोत्साहित कर रही है, बल्कि जनसंख्या वृद्धि में सहायता के लिए वित्तीय सहायता जैसी योजनाओं पर भी ध्यान दे रही है.

घटते जन्म दर से बढ़ी चिंता

रूस में जन्म दर में गिरावट के चलते जनसंख्या का संकट गहराता जा रहा है. राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अधिकारियों से जनसंख्या को बढ़ावा देने के उपायों पर काम करने का आह्वान किया था. इस दिशा में कदम उठाने के लिए रूस की पारिवारिक सुरक्षा समिति की प्रमुख नीना ओस्तानिना सेक्स मंत्रालय की स्थापना जैसे प्रस्तावों पर विचार कर रही हैं.

रात में इंटरनेट और बिजली कटौती

घरेलू जीवन को प्रोत्साहित करने के लिए रूस की सरकार का रात 10 बजे से सुबह 2 बजे तक इंटरनेट और बिजली बंद करने का विचार कर रही है. ऐसा करने से कपल्स अपने पार्टनर के साथ समय बिता सकेंगे और जनसंख्या वृद्धि में योगदान दे सकेंगे.

बच्चा पैदा करने पर मिलेंगे पैसे

इसके अलावा सरकार महिलाओं को मां बनने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करने की भी योजना बना रही है. गर्भवती महिलाओं को आर्थिक लाभ दिया जाएगा और उन्हें पेंशन में भी बढ़ावा मिलेगा.

पहली बार डेट पर जाने वाले को मिलेंगे 4 हजार

रूस सरकार पहली बार डेट पर जाने वाले लोगों को 4 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने का भी प्रस्ताव कर रही है. इतना ही नहीं, शादीशुदा कपल्स के लिए 24 हजार रुपये तक के होटल खर्च का इंतजाम भी किया जाएगा.

calender
13 November 2024, 05:32 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो