Helicopter Crash: हडसन नदी में गिरा हेलीकॉप्टर, स्पेन के एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत
अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में एक बड़ा हेलीकॉप्टर हादसा हुआ, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई. यह हादसा तब हुआ जब हेलीकॉप्टर मैनहट्टन और न्यू जर्सी के बीच हडसन नदी में गिर गया. न्यूयॉर्क के मेयर एरिक एडम्स ने बताया कि हेलीकॉप्टर दोपहर करीब 3 बजे हेलीपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ समय बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया. राहत और बचाव कार्य तुरंत शुरू किया गया.

अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर से एक दुखद खबर सामने आई है. यहां हडसन नदी में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में स्पेन से आए एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई, जिनमें तीन बच्चे भी शामिल थे.
यह हादसा गुरुवार दोपहर करीब 3 बजे हुआ, जब हेलीकॉप्टर मैनहट्टन के एक हेलीपोर्ट से उड़ा और थोड़ी देर बाद हडसन नदी में गिर गया. न्यूयॉर्क के मेयर एरिक एडम्स ने जानकारी दी कि हेलीकॉप्टर हादसे के बाद सभी लोगों के शव नदी से बाहर निकाल लिए गए हैं.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
हादसे के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें हेलीकॉप्टर पानी में उल्टा लटका हुआ नजर आया. वहीं, हेलीकॉप्टर के आसपास कई बचाव नौकाएं भी दिखाई दीं, जो राहत और बचाव का काम कर रही थीं.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया
हादसे को देखने वाले लोगों ने बताया कि हेलीकॉप्टर हवा में ही टूट गया था. उसका टेल और प्रोपेलर अलग हो गए थे. कुछ लोगों ने कहा कि हेलीकॉप्टर गिरने से पहले उसमें से धुआं निकल रहा था.
हेलीकॉप्टर का मॉडल
संघीय उड्डयन प्रशासन (FAA) के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर बेल 206 मॉडल का था. यह हेलीकॉप्टर आम तौर पर सरकारी और व्यावसायिक उड़ानों के लिए इस्तेमाल किया जाता है.
अमेरिका में बढ़ रही विमान दुर्घटनाएं
इस साल अमेरिका में कई विमान हादसे हो चुके हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, ट्रंप प्रशासन द्वारा संघीय एजेंसियों में खर्च कटौती के चलते हवाई सुरक्षा से जुड़े कई कर्मचारियों को नौकरी से निकाला गया है, जिससे ऐसे हादसों में बढ़ोतरी देखी जा रही है.
फरवरी में भी हुआ था बड़ा हादसा
फरवरी में एक और बड़ा हादसा हुआ था, जब अमेरिकन एयरलाइंस का एक यात्री विमान और अमेरिकी सेना का ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर एक-दूसरे से टकरा गए थे. यह टक्कर पोटोमैक नदी के ऊपर हुई थी. इस हादसे में तीन सैनिकों समेत विमान में सवार सभी यात्रियों की मौत हो गई थी.


