9 महीने से स्पेस में फंसी सुनीता विलियम्स, क्या NASA देगा ओवरटाइम का पैसा? जानिए नियम

अंतरिक्ष यात्रियों की जिंदगी जितनी रोमांचक लगती है, उतनी ही अनिश्चितताओं से भरी होती है. NASA की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर सिर्फ एक हफ्ते के मिशन पर जाना था, लेकिन तकनीकी खराबी के चलते वे 9 महीने तक वहीं फंसे रहे. अब जब वे आखिरकार धरती पर लौटने वाले हैं, तो बड़ा सवाल यह है. क्या NASA उन्हें इतने लंबे मिशन के लिए ओवरटाइम पेमेंट देगा? तो चलिए जानते हैं.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

अंतरिक्ष में काम करने वाले अंतरिक्ष यात्रियों की जिंदगी जितनी रोमांचक लगती है, उतनी ही चुनौतीपूर्ण भी होती है. NASA की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्सऔर बुच विलमोरको एक हफ्ते में अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से लौटना था, लेकिन तकनीकी खराबी के कारण उनका मिशन 9 महीने लंबाहो गया. अब जब वे आखिरकार धरती पर लौट रहे हैं, तो सवाल उठता है. क्या उन्हें इस अतिरिक्त समय के लिए ओवरटाइम पेमेंटमिलेगा?

9 महीने से अंतरिक्ष में फंसी सुनीता विलियम्स

NASA के अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर पिछले साल जून में ISS गए थे. वे बोइंग स्टार लाइनर स्पेसक्राफ्ट के पहले मानव मिशन पर थे, लेकिन इसकी प्रोपल्शन सिस्टम में दिक्कतआ गई. इससे यह अंतरिक्ष यान उन्हें वापस लाने के लिए अनुपयुक्त घोषित कर दिया गया. इस समस्या के चलते वे केवल एक हफ्ते की योजना के बजाय पूरे 9 महीने अंतरिक्ष में बिताने पर मजबूर हो गए.  

स्पेसएक्स ड्रैगन उन्हें घर लाने के लिए पहुंचा 

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी NASA ने इस महीने स्पेसएक्स क्रू ड्रैगनको ISS भेजा, जो सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर के साथ एक अन्य अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री और एक रूसी कॉस्मोनॉट को वापस धरती पर लाएगा.  

क्या सुनीता विलियम्स को मिलेगा ओवरटाइम पेमेंट? 

अंतरिक्ष में अतिरिक्त समय बिताने के लिए आमतौर पर कर्मचारियों को ओवरटाइम भुगतानमिलता है, लेकिन NASA के नियम अलग हैं. पूर्व NASA अंतरिक्ष यात्री कैडी कोलमैनके अनुसार, अंतरिक्ष यात्री सिर्फ अपनी तय सैलरी ही पाते हैं, उन्हें ओवरटाइम नहीं दिया जाता. हालांकि, NASA ट्रांसपोर्टेशन, खाने-पीने और रहने का खर्चउठाता है. इसके अलावा, उन्हें दैनिक भत्ताभी दिया जाता है.

 क्या NASA देगा ओवरटाइम पेमेंट

कैडी कोलमैन ने Washingtonian को बताया, "NASA आपको कुछ छोटे खर्चों के लिए प्रति दिन एक निश्चित राशि देने के लिए बाध्य होता है." स्पेस में 9 महीने का अनुभव, लेकिन कोई अतिरिक्त सैलरी नहीं सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर ने 9 महीने तक अंतरिक्ष में रहकर बेहद महत्वपूर्ण अनुभव हासिल किया, लेकिन उन्हें इसके लिए कोई ओवरटाइम पेमेंट नहीं मिलेगा. NASA के नियमों के तहत, अंतरिक्ष यात्री अपने मिशन की अवधि को लेकर प्रतिबद्ध होते हैं, भले ही वह निर्धारित समय से ज्यादा लंबा क्यों न हो जाए.  

क्या भविष्य में बदलेंगे NASA के नियम? 

यह घटना अंतरिक्ष यात्रियों के वेतन और ओवरटाइम भुगतान पर चर्चा को जन्म दे सकती है. जैसे-जैसे स्पेस मिशन लंबे और जटिलहोते जा रहे हैं, इस पर बहस तेज हो सकती है कि क्या अंतरिक्ष यात्रियों को भी ओवरटाइम का लाभ मिलना चाहिए?  

calender
17 March 2025, 04:29 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो