यहां 'रेंट' पर मिल रही खूबसूरत 'बीवी'! लोगों की लगती है लंबी कतार, ऐसे फिक्स होता है पैसा
Rental wife: दुनिया में एक ऐसी जगह भी हैं जहां किराए पर खूबसूरत पत्नी मिल जाती हैं. रेंटल वाइफ की जड़ें यहां की सांस्कृतिक प्रथाओं में भी है, जो इन दिनों काफी चर्चा में भी बना हुआ है. इसमें महिलाएं अस्थायी तौर पर पत्नी बन जाती हैं. उनसे कांट्रैक्ट करती हैं और पत्नी की तरह ही सारी सेवाएं देती हैं.
Rental wife: थाईलैंड अपनी खूबसूरत समुद्र तटों और पर्यटन स्थलों के लिए दुनियाभर में जाना जाता है. यहां हर साल बड़ी संख्या में पर्यटक घूमने के लिए आते हैं. वहीं, पर्यटन स्थल होने के कारण पर्यटन इस देश की आय और रोजगार का मुख्य स्रोत है. हालांकि, थाईलैंड हाल के दिनों में एक नई और विवादास्पद प्रथा "रेंटल वाइफ" के चलते काफी चर्चा में बना हुआ है.
रेंटल वाइफ: क्या है यह प्रथा?
थाईलैंड में रेंटल वाइफ, जिसे "वाइफ ऑन हायर" या "ब्लैक पर्ल" भी कहा जाता है, अस्थायी विवाह की एक प्रथा है. इसके तहत, युवतियां पैसे लेकर कुछ समय के लिए पर्यटकों की पत्नी बनने का काम करती हैं. इस दौरान वे पत्नी के सभी दायित्व निभाती हैं. यह प्रथा मूल रूप से पटाया और उसके आसपास के इलाकों में अधिक प्रचलित है.
किताब ने खोले रेंटल वाइफ के राज
हाल ही में लावर्टे ए इमैनुएल की किताब "थाईलैंड्स टैबू: द राइज ऑफ वाइफ रेंटल इन मॉडर्न सोसाइटी" ने इस चलन को लेकर नई बहस छेड़ दी है. इस किताब में बताया गया है कि कैसे रेंटल वाइफ का चलन तेजी से बढ़ रहा है और यह आय का प्रमुख साधन बनता जा रहा है. किताब के मुताबिक, यह प्रथा अब व्यवसाय का रूप ले चुकी है.
पर्यटकों के बीच लोकप्रिय
थाईलैंड में आने वाले विदेशी पर्यटक बड़ी संख्या में रेंटल वाइफ की सेवा लेते हैं. गरीब और ग्रामीण इलाकों से आने वाली महिलाएं आर्थिक मजबूरियों के कारण इस काम को अपनाती हैं. अधिकतर महिलाएं बार और नाइट क्लब में काम करती हैं और ग्राहकों के साथ अस्थायी अनुबंध कर उनकी रेंटल वाइफ बन जाती हैं.
कितना होता है किराया?
रेंटल वाइफ के लिए तय रकम महिला की उम्र, सुंदरता, शिक्षा और सेवा की अवधि पर निर्भर करती है. यह रकम $1,600 से लेकर $116,000 तक हो सकती है.
जापान और कोरिया से प्रेरित
यह प्रथा जापान और कोरिया में पहले से मौजूद है, लेकिन थाईलैंड में हाल के वर्षों में यह तेजी से फैल रही है. शहरीकरण, व्यस्त जीवनशैली और अकेलेपन के कारण लोग स्थायी संबंधों की जगह अस्थायी संबंधों को प्राथमिकता देने लगे हैं.
सरकार का रुख
थाईलैंड सरकार ने स्वीकार किया है कि रेंटल वाइफ की प्रथा पर्यटकों के बीच लोकप्रिय है और यह व्यवसाय का रूप ले चुकी है. हालांकि, इसे नियंत्रित करने के लिए अभी तक कोई कानून नहीं है. सरकार का मानना है कि इस प्रथा को व्यवस्थित करने और इसके दुष्प्रभावों को रोकने के लिए कानून बनाने की जरूरत है.