हिजबुल्लाह ने नेतन्याहू के घर पर फिर किया अटैक, एक ही महीने में तीसरी बार किया हमला
Hezbollah attacks Netanyahu's house: हिजबुल्लाह ने एक ही महीने में तीसरी बार जराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के घर पर अटैक किया. हमले के समय नेतन्याहू और उनकी पत्नी बंकर में होने के कारण सुरक्षित रहे.इसके जवाब में इजरायली सेना ने लेबनान पर लगातार हमले कर तबाही मचा दी.
Hezbollah attacks Netanyahu's house: हिजबुल्लाह ने इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के घर को एक बार फिर निशाना बनाया है. इस महीने यह तीसरा मौका है जब हिजबुल्लाह ने ड्रोन हमले से नेतन्याहू को दहला दिया. इस जंग में दोनों पक्षों को भारी नुकसान हुआ है.
इस घटना के बाद इजराइली सेना ने लेबनान में भारी कार्रवाई शुरू कर दी है. 24 घंटे से इजराइली वायुसेना बेरुत और अन्य क्षेत्रों में लगातार बमबारी कर रही है, जिससे लेबनान में तबाही मची हुई है.
नेतन्याहू के घर पर तीसरी बार अटैक
हिजबुल्लाह ने नेतन्याहू के केसारिया स्थित घर पर ड्रोन हमला किया. ड्रोन घर के लॉन में गिरा, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने इलाके को सील कर दिया. हालांकि, हमले के समय नेतन्याहू और उनकी पत्नी बंकर में होने के कारण सुरक्षित रहे. इस महीने यह तीसरा हमला है.
इजराइल ने किया लेबनान पर बड़ा हमला
हमले के जवाब में इजराइल ने बेरुत समेत लेबनान के कई क्षेत्रों में जबरदस्त बमबारी की. दाहिया में हिजबुल्लाह के मुख्यालय और हथियार गोदाम को निशाना बनाया गया. 24 घंटे के अंदर इजराइली सेना ने लेबनान में 120 से अधिक ठिकानों को तबाह कर दिया. दक्षिणी लेबनान के शुकर इलाके में कई इमारतों को मलबे में बदल दिया गया.
दोनों तरफ भारी नुकसान
हिजबुल्लाह के हमलों में इजराइल में 37 नागरिकों और 14 सैनिकों की मौत हो चुकी है. वहीं, इजराइली हमलों में लेबनान में 33 लोगों की जान गई है. वर्ल्ड बैंक के मुताबिक, इजराइल की बमबारी से लेबनान को अब तक 68 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है.