इजराइल पर हिजबुल्लाह का भीषण मिसाइल हमला, Iron Dome भी नाकाम

हिजबुल्लाह ने इजराइल के उत्तरी इलाकों में 165 से ज्यादा मिसाइलें दागी और इस बार इजराइल का एयर डिफेंस सिस्टम Iron Dome भी नाकाम हो गया. हमले में कई इमारतें तबाह हो गईं और सात लोग घायल हुए, जिनमें एक बच्चा भी था. हिजबुल्लाह ने हमले की जिम्मेदारी ली और दावा किया कि उसने इजराइल के एक अहम सैन्य बेस को निशाना बनाया. इस हमले ने एक बार फिर इजराइल की सुरक्षा को चुनौती दी है. जानें पूरी कहानी और हिजबुल्लाह के इस हमले का क्या असर पड़ा.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Hezbollah Fierce Attack: इजराइल के उत्तरी इलाकों में हिजबुल्लाह द्वारा किया गया एक बड़ा मिसाइल हमला इस समय पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बन गया है. 165 से ज्यादा मिसाइलों की बौछार ने इजराइल की सुरक्षा को भी चुनौती दी है. हालांकि, इस हमले के बीच इजराइल का एयर डिफेंस सिस्टम Iron Dome भी विफल हो गया, जिससे हमले की गंभीरता और बढ़ गई. इस हमले में कई इमारतें तबाह हो गईं और सात लोग घायल हुए, जिनमें एक बच्चा भी शामिल है.

हमला और Iron Dome की नाकामी

हिजबुल्लाह ने इजराइल के उत्तर में स्थित कई इलाकों में मिसाइलें दागी, जिसमें हाइफा और गैलिली को मुख्य रूप से निशाना बनाया गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 90 से ज्यादा मिसाइलें हाइफा पर दागी गईं, जबकि 50 से ज्यादा गैलिली क्षेत्र में गिरीं. हमले के दौरान, इजराइल का एयर डिफेंस सिस्टम Iron Dome पूरी तरह से काम नहीं कर पाया. कई मिसाइलों को रोकने में Iron Dome नाकाम रहा, जिससे हमले का असर और भी गंभीर हो गया.

गालिली और कारमील क्षेत्र में भारी तबाही

इस हमले में खासकर गैलिली और कारमील क्षेत्र को नुकसान पहुंचा. कई रॉकेट कारमील और आसपास के शहरों में गिरे, जिससे स्थानीय नागरिकों में हड़कंप मच गया. इजराइल की सेना ने बताया कि इनमें से कुछ रॉकेटों को एयर डिफेंस ने नाकाम किया, लेकिन कई रॉकेट सुरक्षा प्रणाली से बचकर लक्ष्य तक पहुंच गए.

हिजबुल्लाह ने हमले की जिम्मेदारी ली

हिजबुल्लाह ने इस हमले की पूरी जिम्मेदारी लेते हुए दावा किया कि उसने कर्मिल बस्ती में इजराइल की पैराट्रूपर्स ब्रिगेड के ट्रेनिंग बेस को निशाना बनाया. हालांकि, इजराइली सेना ने यह भी बताया कि लेबनान से एक ड्रोन भी फायर किया गया था, जिसे मलकिया के किबुत्ज क्षेत्र में एयर डिफेंस ने नाकाम कर दिया. एक और ड्रोन पश्चिमी गैलिली में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे एक झाड़ी में आग लग गई, हालांकि इसमें कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ.

हमले के दौरान नागरिकों को नुकसान

हमले में कई नागरिक घायल हुए हैं, जिनमें एक बच्चा भी शामिल है. इजराइली अधिकारियों का कहना है कि नागरिकों की सुरक्षा प्राथमिकता है और वे हिजबुल्लाह के हमलों से अपने नागरिकों को बचाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे. यह हमला उस वक्त हुआ है जब लेबनान में युद्धविराम की दिशा में कुछ प्रगति हुई थी. हालांकि, इस हमले ने एक बार फिर यह साफ कर दिया है कि युद्धविराम के बावजूद तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है.

किसी युद्धविराम से पहले नया संकट

हमले के इस दौर ने युद्धविराम के लिए चल रही बातचीत को और जटिल बना दिया है. विदेश मंत्री ने कहा कि इस हमले के बाद, युद्धविराम के प्रयासों को एक और बड़ा झटका लगा है, जो पहले से ही बेहद नाजुक थे. इस हमले ने साबित कर दिया कि मध्य पूर्व क्षेत्र में शांति की दिशा में कई चुनौतियाँ मौजूद हैं. यह हमला इजराइल के लिए एक कड़ा संदेश है कि युद्धविराम और शांति की दिशा में की जा रही कोशिशों को लगातार कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा, जबकि सीमा पर तनाव हर दिन बढ़ता जा रहा है.

calender
11 November 2024, 11:29 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो