24 घंटे में इजराइल पर हिजबुल्ला के 10 हमले, IDF ने लेबनान में लिया बदला

लड़ाकू विमानों ने हिजबुल्लाह के लगभग 10 ठिकानों पर हमला किया, जबकि इजरायल के उत्तर में रॉकेट दागे गए हैं. इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन बढ़ते तनाव के बीच ईरान समर्थित आतंकवादी समूह ने रविवार को 3 आतंकवादियों के मारे जाने की बात कही है. इजरायली रक्षा बलों ने कहा कि रविवार को दक्षिणी लेबनान के तैयबेह में ड्रोन हमले में कई हिजबुल्लाह आतंकवादी मारे गए जबकि लेबनानी मीडिया ने बताया कि एक मोटरसाइकिल को निशाना बनाकर किए गए ड्रोन हमले में दो लोग मारे गए है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

इजराइल और हमास के बीच बीते एक साल से जंग जारी है जो खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. इस बीच दुश्मन हिजबुल्लाह ने इजराइल पर हमले तेज कर दिए हैं. रविवार को शिया आदोलन से मिली जानकारी के अनुसार, लेबनान के हिजबुल्लाह ने बीते 24 घंटों के दौरान इजरायली सेना के खिलाफ 10 युद्ध अभियान चलाए, जिसमें ऊपरी गलील में बस्तियों पर बड़े पैमाने पर मिसाइले दागे गए हैं. इस हमले के बाद जवाब में दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हवाई किए गए हैं.

इस बात की जानकारी आईडीएफ ने दी है. सेना ने यह भी कहा कि पूरे दिन दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हवाई हमले किए गए, जिसमें एक हथियार डिपो भी शामिल है. ईरान समर्थित आतंकवादी समूह ने रविवार को अपने तीन लड़ाकों की मौत की घोषणा की है, लेकिन इसकी पूरी जानकारी नहीं दी है. बता दें कि, अक्टूबर से अब तक आतंकवादी समूह में मारे गए लोगों की संख्या कम से कम 406 हो गई है.

इजराइली रक्षा मंत्री ने हिजबुल्लाह को दी चेतवानी

रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने मध्य इजराइल के तेल हाशोमर बेस पर आईडीएफ के रंगरूटों से कहा, "ईरान और हिजबुल्लाह के दुश्मन हमें ऐसे तरीकों से नुकसान पहुंचाने की धमकी दे रहे हैं, जैसा उन्होंने पहले कभी नहीं किया, लेकिन जो भी ऐसा करेगा, उसे हमसे ऐसे हमले की उम्मीद करनी चाहिए, जैसा हमने पहले कभी नहीं किया. हमारे पास महत्वपूर्ण क्षमताएं हैं मुझे उम्मीद है कि वे इसे ध्यान में रखेंगे और अतिरिक्त मोर्चों पर युद्ध नहीं छेड़ेंगे."

रविवार को कई हिब्रू मीडिया रिपोर्टों में कहा गया कि अब इजरायल को उम्मीद है कि ईरान 31 जुलाई को तेहरान में हमास प्रमुख इस्माइल हनीया की हत्या के प्रतिशोध में आने वाले दिनों में देश पर सीधा हमला करेगा, जिसके लिए इजरायल ने न तो जिम्मेदारी ली है और न ही इनकार किया है.

हिजबुल्लाह ने 10 ठिकानों पर बरसाई मिसाइलें

रविवार को भी हिजबुल्लाह ने उत्तरी इजरायल पर रॉकेट, मिसाइल और ड्रोन दागे, दावा किया कि वे सैन्य ढांचे को निशाना बना रहे हैं. एक प्रक्षेपास्त्र ने नेतुआ के खाली किए गए सीमावर्ती समुदाय को प्रभावित किया, और रॉकेटों की एक बौछार ने अरब अल-अरमशे के सीमावर्ती समुदाय के पास खुले क्षेत्रों को निशाना बनाया. हिजबुल्लाह ने हमलों की जिम्मेदारी लेते हुए दावा किया कि उसने क्षेत्र में एक सैन्य अड्डे को निशाना बनाया था. बता दें कि, हिजबुल्लाह के नेतृत्व वाली सेनाएं 8 अक्टूबर से हर रोज सीमा पर स्थित इजरायली समुदायों और सैन्य चौकियों पर हमले कर रही हैं.

calender
12 August 2024, 07:17 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो