हिजबुल्लाह को मिल गया उसके आका का शव, बंकर में इस हालत में मिली नसरल्लाह की लाश

Hezbollah Chief Nasrallah Dead Body Found: इजराइली हमले में मारा गया हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह का शव बरामद हो चुका है. इसी के साथ इजरायली हवाई हमले का मलबा भी बरामद हुआ है. दरअसल, नसरल्लाह के बरामद हुए शव पर कोई घाव नहीं था और ऐसा प्रतीत होता है कि उनकी मौत का कारण विस्फोट के कारण लगी गंभीर चोट थी. 

calender

Hezbollah Chief Nasrallah Dead Body Found: इजराइल ने लेबनान की राजधानी बेरूत पर एयर स्ट्राइक कर हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह को मौत की नींद सुला दिया है. वहीं अब हाशिम सफीद्दीन को हिजबुल्लाह  का नया चीफ बनाया गया है. इस बीच न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने अपने सूत्रों के हवाले से  बताया है कि पूर्व हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह का शव मिल गया है और बेरूत में इजरायली हवाई हमले का मलबा भी बरामद हुआ है. 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार,  शनिवार को हिजबुल्लाह द्वारा नसरल्लाह की मौत की पुष्टि करते हुए जारी बयान में यह नहीं बताया गया कि उनकी हत्या कैसे की गई और न ही यह बताया गया कि उनका अंतिम संस्कार कब किया जाएगा, लेकिन अब मिली जानकारी के अनुसार, नसरल्लाह के शरीर पर कोई घाव नहीं था और ऐसा प्रतीत होता है कि उनकी मौत का कारण विस्फोट के कारण लगी गंभीर चोट थी. 

इजराइल ने नसरल्लाह सुलाया मौत की नींद 

कई महीनों की योजना और कई खुफिया सूचनाओं के बाद, इजरायल ने एक भूमिगत बंकर पर सटीक हमला किया, जहां नसरल्लाह और कई अन्य हिजबुल्लाह नेता बैठक कर रहे थे.  यह बंकर दक्षिणी बेरूत की एक व्यस्त सड़क से 60 फीट नीचे मौजूद है. 64 वर्षीय नसरल्लाह संभवत दुनिया के सबसे शक्तिशाली अर्धसैनिक बल का नेतृत्व करता था जो अमेरिका द्वारा आतंकवादी संगठन घोषित किया गया है. वहीं अब  यह देखना अभी बाकी है कि क्या उसकी मृत्यु दोनों पक्षों के बीच एक व्यापक युद्ध का कारण बनेगी जो संभावित रूप से ईरान और संयुक्त राज्य अमेरिका को घसीट सकती है. 

इजराइल ने लेबनान पर हमले किए तेज 

पिछले कुछ हफ़्तों में इजराइल  डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने लेबनान के अंदर अपने हमले तेज़ कर दिए हैं.  प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का दावा है कि इन हमलों का उद्देश्य आतंकवादी समूह हिज़्बुल्लाह को नष्ट करना है जो कथित तौर पर इजराइल  में नागरिकों पर हमला करने की योजना बना रहा है. 

इजराइल ने नबील काऊक को भी मारने का किया दावा 

हसन नसरल्लाह की हत्या के ठीक एक दिन बाद, इज़राइल ने आज हिज़्बुल्लाह के एक अन्य उच्च पदस्थ अधिकारी नबील काऊक को भी मारने का दावा किया.  काऊक 1995 से 2010 तक दक्षिणी लेबनान में हिज़्बुल्लाह के सैन्य कमांडर के रूप में कार्यरत थे. 

इजराइल-हिज्बुल्लाह संघर्ष

7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी समूह हिजबुल्लाह के इजराइल में घुसने के बाद इजरायल-हमास युद्ध शुरू होने के बाद से हिज्बुल्लाह और इजरायल के बीच लगभग प्रतिदिन हमले हो रहे हैं, जिससे मिडिल ईस्ट में युद्ध की आशंका पैदा हो गई है. 
संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, दक्षिणी लेबनान से संघर्ष के कारण विस्थापित लोगों की संख्या दोगुनी से भी अधिक हो गई है तथा अब यह 211,000 से अधिक हो गई है. First Updated : Sunday, 29 September 2024