तो इजरायल ने लास्ट टाइम चेंज कर दिया प्लान? लेबनान में 'पेजर विस्फोट' की जान लीजिए इनसाइड स्टोरी

Hezbollah Pager Explosions: मध्य पूर्व में स्थित छोटा से देश लेबनान के सामने तब बड़ा संकट खड़ा हो गया जब उसके विभिन्न इलाकों में पेजर विस्फोट की घटनाएं सामने आने लगीं. इन पेजर विस्फोट में सैकड़ों लोग घायल हो गए जबकि कई लोगों की मौत हो गई. हिजबुल्लाह ने इस पूरे हमले के लिए इजरायल को जिम्मेदार ठहराया है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Hezbollah Pager Explosions: इजरायल ने कथित तौर पर लेबनान में पेजर विस्फोट किया जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई जबकि हजारों लोग घायल हो गए. यह विस्फोट मंगलवार (17 सितंबर) को तय समय से बहुत पहले किया गया था क्योंकि इजरायल के सामने इस बात की चिंता उत्पन्न हो गई थी कि कुछ हिजबुल्लाह सदस्यों को इन उपकरणों पर संदेह हो गया है.

अमेरिकी समाचार आउटलेट एक्सियोस की एक रिपोर्ट के अनुसार ,दरअसल इजरायल की मूल योजना यह थी कि जब ईरान समर्थित आतंकवादी संगठन के साथ उसका व्यापक युद्ध चल रहा हो तब इन उपकरणों को विस्फोटित किया जाए. हालांकि, जब तेल अवीव को इस बात की भनक लगी कि उसके सीक्रेट मिशन के बारे में हिजबु्ल्लाह को पता चल गया है तो उसने उपकरणों में तुरंत विस्फोट करने का फैसला किया. इस पूरे अभियान को  प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अभियान को हरी झंडी दिखाई थी. 

करो या फिर गंवा दो वाला वाला क्षण

इस ऑपरेशन से अवगत एक अमेरिकी अधिकारी ने बताय कि यह एक  इस्तेमाल करो या फिर गंवा दो वाला वाला क्षण था. रिपोर्ट के अनुसार,  पेजर फटने से कुछ मिनट पहले ही व्हाइट हाउस को इस ऑपरेशन के बारे में जानकारी दे दी गई थी. इजरायल के रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन को फोन करके बताया कि इजरायल जल्द ही लेबनान में एक ऑपरेशन करने वाला है लेकिन उन्होंने इस बारे में कोई भी विशेष जानकारी देने से इंकार कर दिया.

गंभीर रूप से घायल करने का प्लान 

कथित तौर पर बुडापेस्ट स्थित बीएसी कंसल्टिंग केएफटी बीएसी द्वारा निर्मित इन पेजरों को ताइवानी पेजर निर्माता गोल्ड अपोलो के लाइसेंस के आधार पर निर्मित किया गया था. विस्फोटकों को बैटरी के पास रिमोट एक्टिवेशन स्विच के साथ प्रत्यारोपित किया गया था, जिससे एक साथ विस्फोट संभव हो सके. कुछ रिपोर्टों का दावा है कि हमले से कुछ सेकंड पहले एक बीप भेजी गई थी जिससे पेजर के मालिकों को उन्हें बाहर निकालने के लिए मजबूर होना पड़ा जिससे वे अधिक गंभीर रूप से घायल हो सकें. 

सबसे बड़ा सुरक्षा उल्लंघन

हिजबुल्लाह के मुताबिक, इजरायल-हमास युद्ध शुरू होने के बाद से समूह द्वारा सामना किया गया सबसे बड़ा सुरक्षा उल्लंघन है. हिजबुल्लाह ने इसका बदला लेने की कसम खाई है. समूह ने कहा कि इजराइल को इस पापपूर्ण आक्रमण के लिए निश्चित रूप से उचित सजा मिलेगी. इस हमले ने हिजबुल्लाह के दूरसंचार तंत्र को पूरी तरह से नष्ट कर दिया है, जिसका अर्थ है कि यदि इजरायल लेबनान में अपने सैन्य हमले को बढ़ाने का निर्णय लेता है तो उग्रवादी संगठन और कमजोर हो सकता है. गौरतलब है कि पेजर विस्फोट के एक दिन बाद क्षेत्र में वॉकी-टॉकी भी फट गए. 
 

calender
19 September 2024, 07:55 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो