लेबनान में हिज्बुल्लाह की साजिश, इजरायल ने खोजा खतरनाक हथियारों का जखीरा!

लेबनान में इजरायली सेना ने एक बड़े सैन्य ऑपरेशन के दौरान हिज्बुल्लाह के पास हथियारों का बड़ा जखीरा खोज निकाला है. बताया जा रहा है कि हिज्बुल्लाह इजरायल पर बड़े हमले की तैयारी कर रहा था. हालात बिगड़ने के साथ ही इजरायल ने जबरदस्त हवाई हमले भी किए हैं. जानें, इस बढ़ते तनाव का असर क्या हो सकता है और इजरायल के अगले कदम क्या होंगे!

calender

Hezbollah Plot In Lebanon: लेबनान में इजरायल डिफेंस फोर्सेस (IDF) ने एक बार फिर से अपने सैन्य ऑपरेशन को तेज कर दिया है. इस दौरान, उन्हें दक्षिणी लेबनान में हिज्बुल्लाह के हथियारों का एक बड़ा जखीरा मिला है. जानकारी के अनुसार, हिज्बुल्लाह के पैराट्रूपर्स ब्रिगेड के लड़ाके इजरायल पर बड़े हमले की तैयारी कर रहे थे. पिछले साल 7 अक्टूबर को हुए नरसंहार जैसे हमले की योजना बनाई जा रही थी लेकिन इजरायल ने समय रहते इसे रोक लिया.

हथियारों की बरामदगी

IDF ने दक्षिणी लेबनान में जमीनी अभियान के दौरान कई हिज्बुल्लाह के कॉम्बैट कमपाउंड्स की तलाशी ली. वहां से सैकड़ों खतरनाक हथियार बरामद किए गए हैं, जिनमें रॉकेट लांचर, मोर्टार, माइंस, आईईडी, विस्फोटक, एंटी-टैंक मिसाइल और ग्रेनेड शामिल हैं. ये सभी हथियार हिज्बुल्लाह के रदवान फोर्स के आतंकवादी हमलों के लिए तैयार किए गए थे. सभी जब्त किए गए हथियारों को इजरायल भेजा जा रहा है.

सुरंग का खुलासा

शनिवार को, इजरायली सेना ने हिज्बुल्लाह की एक सुरंग का पता लगाया, जिसमें हथियारों का जखीरा था. यह सुरंग उत्तरी इजरायल के करीब थी और यदि इजरायल इसे नहीं खोज पाता, तो यह उसके लिए बड़ा खतरा बन सकती थी. इस सुरंग में लड़ाकों के आराम करने के लिए लिविंग रूम और फ्रिज जैसी सुविधाएं भी थीं.

इजरायल के हवाई हमले

इजरायल का लेबनान पर यह ऑपरेशन दो तरह से चल रहा है—एक तरफ जमीनी कार्रवाई और दूसरी तरफ बेरूत में जबरदस्त हवाई हमले. हाल ही में, इजरायली लड़ाकू विमानों ने गाजा में एक मस्जिद पर भी बमबारी की, जिसमें 18 लोग मारे गए. इजरायल का कहना है कि वहां हमास के आतंकवादी छिपे थे, जबकि गाजा के स्थानीय लोग इसे शरणार्थियों का ठिकाना मानते हैं.

मानवीय संकट

इन हमलों के कारण बड़ी संख्या में लोग अपने घरों से विस्थापित हो रहे हैं. इजरायल ने गाजा में दो बड़े हमले किए हैं, जिसमें 12 हमास के आतंकियों को ढेर करने का दावा किया गया है. यह स्थिति न केवल सैन्य दृष्टि से गंभीर है, बल्कि यह क्षेत्र में एक बड़ा मानवीय संकट भी पैदा कर रही है.

इजरायल और हिज्बुल्लाह के बीच बढ़ता तनाव पूरे मध्य पूर्व के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. हिज्बुल्लाह के पास मिले हथियारों का जखीरा और इजरायली सेना का लगातार ऑपरेशन इस बात का संकेत है कि हालात और भी बिगड़ सकते हैं. दुनिया की निगाहें अब इस क्षेत्र पर टिकी हैं कि आगे क्या होता है. First Updated : Sunday, 06 October 2024