हिंडनबर्ग के नैट एंडरसन पर प्रतिभूति धोखाधड़ी का आरोप, रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

Hindenburg Research: मार्केट फ्रॉड्स ने अपने आरोपों के समर्थन में हिंडेनबर्ग और एन्सन के बीच कुछ ईमेल संचार के स्क्रीनशॉट भी साझा किए हैं, जिसके बारे में उनका दावा है कि उन्हें ओंटारियो अदालत में उपलब्ध दस्तावेजों के माध्यम से प्राप्त किया गया था.

Ritu Sharma
Edited By: Ritu Sharma

Hindenburg Research Controversy: एक कनाडाई पोर्टल की रिपोर्ट के अनुसार, हिंडनबर्ग रिसर्च के संस्थापक नैट एंडरसन पर प्रतिभूति धोखाधड़ी के आरोप लग सकते हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि एंडरसन ने विभिन्न कंपनियों के खिलाफ रिपोर्ट तैयार करने में हेज फंडों के साथ मिलीभगत की. ओंटारियो सुपीरियर कोर्ट में दायर दस्तावेजों का हवाला देते हुए यह दावा किया गया है.

एन्सन फंड्स के साथ कथित मिलीभगत

आपको बता दें कि दस्तावेजों के अनुसार, कनाडा के एन्सन हेज फंड के प्रमुख मोएज कासम ने यह स्वीकार किया कि उन्होंने हिंडनबर्ग रिसर्च के साथ शोध साझा किया था. अदालती दस्तावेजों में दावा किया गया है कि नैट एंडरसन ने रिपोर्ट तैयार करने में एन्सन फंड्स के निर्देशों का पालन किया.

प्रतिभूति धोखाधड़ी की संभावना

मार्केट फ्रॉड पोर्टल ने खुलासा किया है कि एन्सन और हिंडनबर्ग के बीच की ईमेल बातचीत यह दर्शाती है कि एंडरसन ने रिपोर्ट की सामग्री और समय को लेकर स्वतंत्रता नहीं दिखाई. रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग (एसईसी) द्वारा इन गतिविधियों को प्रतिभूति धोखाधड़ी माना जा सकता है.

हिंडनबर्ग रिसर्च का इतिहास

हिंडनबर्ग रिसर्च पहले भी विवादों में रहा है. भारत में गौतम अडानी के समूह पर एक तीखी रिपोर्ट के बाद यह सुर्खियों में आया. हाल ही में एंडरसन ने हिंडनबर्ग रिसर्च को बंद करने की घोषणा की और कहा कि उनका काम अब पूरा हो चुका है.

ईमेल से हुआ खुलासा

पोर्टल ने एंडरसन और एन्सन फंड्स के बीच हुई ईमेल बातचीत के स्क्रीनशॉट साझा किए हैं. इनमें यह साफ दिखता है कि रिपोर्ट तैयार करने में एंडरसन का संपादकीय नियंत्रण नहीं था.

शॉर्ट-सेलिंग और हेज फंड्स का विवाद

बता दें कि शॉर्ट-सेलिंग में प्रतिभूतियों को उधार लेकर बेचा जाता है और नकारात्मक रिपोर्ट आने पर कम कीमत पर खरीदा जाता है. हालांकि, हेज फंड्स की भागीदारी ने इस प्रक्रिया पर सवाल खड़े किए हैं.

अदालती दस्तावेजों से मिले सबूत

रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि एन्सन फंड्स को पहले से जानकारी थी कि रिपोर्ट कब प्रकाशित होगी.

आरोपों पर चुप्पी

नैट एंडरसन, एन्सन फंड्स और मोएज कासम ने अब तक इन आरोपों पर कोई बयान नहीं दिया है.

calender
20 January 2025, 09:59 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो