score Card

किडनैप कर तड़पा-तड़पा कर मारा गया हिंदू नेता, बांग्लादेश में फैली दहशत

बांग्लादेश में हिंदू नेता भाबेश चंद्र रॉय का अपहरण कर बेरहमी से हत्या कर दी गई. वह बिराल इकाई के उपाध्यक्ष थे. अपहरणकर्ताओं ने उन्हें नारबारी गांव ले जाकर बुरी तरह पीटा. इस दर्दनाक घटना पर भारत ने गहरी चिंता जताई है और हालात पर नजर रखने की बात कही है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदाय, खासकर हिंदुओं पर हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. एक और दर्दनाक घटना सामने आई है. उत्तर बांग्लादेश के दिनाजपुर जिले में हिंदू समुदाय के एक जाने-माने नेता भाबेश चंद्र रॉय को उनके घर से अगवा किया गया और फिर बेरहमी से पीट-पीटकर उनकी हत्या कर दी गई.

पुलिस के मुताबिक, भाबेश रॉय का शव गुरुवार को उनके घर से अगवा होने के कुछ घंटों बाद ही मिल गया. वह बांग्लादेश पूजा उडजापान परिषद की बिराल इकाई के उपाध्यक्ष थे और इलाके में हिंदू समुदाय के बीच काफी प्रभावशाली थे.

पत्नी ने बताया कैसे हुआ अपहरण

भाबेश की पत्नी शांतना ने बताया कि गुरुवार शाम करीब 4:30 बजे उन्हें एक फोन आया था. कॉल करने वाले ने सिर्फ यह पूछा कि क्या रॉय घर पर हैं. इसके थोड़ी देर बाद कुछ लोग उन्हें जबरदस्ती घर से उठाकर पास के गांव ले गए. वहां उन्हें बुरी तरह पीटा गया. हमलावर बाद में उन्हें एक वैन में डालकर उनके घर के बाहर फेंक गए.

अस्पताल पहुंचने तक हो चुकी थी मौत

परिवार वालों ने जब उन्हें घर के बाहर घायल देखा तो तुरंत अस्पताल लेकर भागे, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

पुलिस कर रही है जांच

पुलिस का कहना है कि वे आरोपियों की तलाश कर रहे हैं. संदिग्धों की पहचान करने और उन्हें जल्द गिरफ्तार करने के लिए काम चल रहा है.

पहले भी हो चुके हैं ऐसे हमले

बांग्लादेश में इससे पहले भी हिंदू समुदाय को निशाना बनाया गया है. शेख हसीना के शासन से हटने के बाद ऐसे हमलों की संख्या बढ़ी है. लेकिन अब तक हालात में कोई सुधार नहीं हुआ है.

calender
19 April 2025, 08:49 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag