Canada News: कनाडा के ब्रैम्पटन में सोमवार को हिंदू सभा मंदिर के सामने एक हजार से अधिक कनाडाई हिंदू एकत्र हुए और एकजुटता रैली निकाली. उन्होंने देश में हिंदू मंदिरों पर बार-बार होने वाले हमलों के खिलाफ अपना रोष जताया और कनाडा सरकार पर मंदिरों पर हमला करने वाले खालिस्तान समर्थकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का दबाव बनाया.
इस दौरान उन्होंने खालिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए. साथ ही कनाडा के प्रति अपनी वफादारी भी जताई और कहा कि वे भारत और कनाडा के बीच अच्छे संबंध चाहते हैं. रविवार को हिंदू महासभा मंदिर में खालिस्तान समर्थकों ने हमला किया था. उन्होंने वहां मौजूद व्यवस्थापकों और भक्तजनों को बुरी तरह पीटा था. इसके साथ ही मंदिर परिसर के बाहर लगाए गए वीजा शिविर को भी उन्होंने निशाना बनाया था.
उत्तरी अमेरिका के हिंदुओं के गठबंधन (कोहना) ने इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म पर इस बारे में जानकारी साझा की. अपनी पोस्ट में कोहना ने दिवाली के आसपास कनाडा भर में मंदिरों पर हुए कई हमलों को उजागर किया और देश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को रोकने का आह्वान किया. इसमें कहा गया कि मंदिरों पर लगातार हो रहे हमलों के विरोध में एक हजार से ज्यादा कनाडाई हिंदू ब्रैम्पटन में इकट्ठा हुए हैं. हमने कनाडा सरकार से हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने का अनुरोध किया.
एकजुटता रैली में भाग लेने वालों में से एक ने कहा, ''एक बात स्पष्ट है- कनाडा में हमारी जान है और हिंदुस्तान में हमारी जान बसती है. हिंदू कनाडाई कनाडा के प्रति बहुत वफादार हैं. कनाडा में हिंदुओं के साथ जो हो रहा है, वो सही नहीं है. हम चाहते हैं कि कनाडा हिंदुओं के साथ अच्छा व्यवहार करे. हम चाहते हैं कि भारत और कनाडा के संबंध मजबूत हों, हम उन लोगों के खिलाफ हैं जो इसका विरोध कर रहे हैं'
टोरंटो के पूर्व पुलिस सार्जेंट (जासूस) डोनाल्ड बेस्ट ने कहा है कि प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के सत्ता में आने के बाद से कनाडा में बहुत नाटकीय परिवर्तन हुए हैं. अनियंत्रित इमिग्रेशन ने आवास, अर्थव्यवस्था और सामाजिक सेवाओं पर नकारात्मक प्रभाव डाला है. First Updated : Wednesday, 06 November 2024