'अगले चुनाव में उनका खेल खत्म', ट्रंप की जीत पर एलन मस्क ने की ट्रूडो की भविष्यवाणी
Elon Musk US: साल 2013 से लिबरल पार्टी का नेतृत्व कर रहे जस्टिन ट्रूडो के लिए यह चुनाव एक महत्वपूर्ण परीक्षा होगी। मस्क का बयान संभवत ट्रूडो की वर्तमान अल्पसंख्यक सरकार की स्थिति से उपजी है.
Elon Musk US: भारत-कनाडा के रिश्ते दिन व दिन खराब होते जा रहे हैं. वहीं, अमेरिका में भी नया राष्ट्रपति कौन होगा यह साफ हो चुका है. डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बीच टेस्ला के सीईओ और अरबपति एलन मस्क ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो पर कटाक्ष किया. उन्होंने आगामी कनाडाई संघीय चुनाव में उनके पतन की भविष्यवाणी की, जो अगले साल 20 अक्तूबर को या उससे पहले हो सकता है.
इन पार्टियों से होगा मुकाबला
साल 2013 से लिबरल पार्टी का नेतृत्व कर रहे ट्रूडो के लिए यह चुनाव एक महत्वपूर्ण परीक्षा होगी. मस्क की टिप्पणी संभवतः ट्रूडो की वर्तमान अल्पसंख्यक सरकार की स्थिति से उपजी है, जो उन्हें सत्ता खोने के लिए अधिक संवेदनशील बनाती है. चुनाव में ट्रूडो की लिबरल पार्टी का मुकाबला पियरे पोलिएवर के नेतृत्व वाली कंजर्वेटिव पार्टी और जगमीत सिंह के नेतृत्व वाली न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी सहित अन्य प्रमुख पार्टियों से होगा. ब्लॉक क्यूबेकॉइस और ग्रीन पार्टी भी सीटों के लिए होड़ में होंगी.
खासतौर पर, मस्क ने तीन-पक्षीय गठबंधन के पतन के बाद जर्मनी के चांसलर ओलाफ स्कोल्ज को मूर्ख कहा. उन्होंने जर्मन में एक पोस्ट कर कहा, 'ओलाफ एक मूर्ख हैं।' इस पर एक यूजर ने कहा, 'एलन हमें ट्रूडो से छुटकारा पाने के लिए कनाडा में आपकी मदद चाहिए।'
स्कोल्ज ने अपने वित्त मंत्री को किया बर्खास्त
जर्मनी के चांसलर ओलाफ स्कोल्ज ने बुधवार को अपने वित्त मंत्री को बर्खास्त कर दिया है, जिससे सरकार गिरने के कगार पर पहुंच गई. स्कोल्ज ने एक टीवी चैनल को संबोधित कर कहा कि उन्होंने वित्त मंत्री क्रिश्चियन लिंडनर को यह कहते हुए बर्खास्त कर दिया है कि यह हमारे देश को नुकसान से बचाने के लिए जरूरी है.