चीन से फिर उठ रही कोरोना जैसी तबाही की लहर, जानें क्या हैये नया VIRUS?

कोविड संकट के पांच साल बाद चीन में फिर से वायरस कहर बरपा रहा है. चीन से कोविड-19 के बाद अब पांच साल बाद एक और रहस्यमयी वायरस लोगों को डरा रहा है. चीन के कई इलाकों में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) का प्रकोप बढ़ रहा है. अधिकारी इससे निपटने की कोशिश कर रहे हैं.

Ritu Sharma
Edited By: Ritu Sharma

China virus outbreak HMPV: चीन, जो पांच साल पहले कोविड-19 महामारी का केंद्र बना था, अब मानव मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के तेजी से बढ़ते प्रकोप का सामना कर रहा है. रिपोर्ट्स के अनुसार, HMPV के अलावा इन्फ्लूएंजा-ए, माइकोप्लाज्मा न्यूमोनिया और कोविड-19 जैसे वायरस भी सक्रिय हो गए हैं. इनकी वजह से अस्पतालों और श्मशान घाटों पर भारी दबाव देखा जा रहा है.

अस्पतालों में भीड़ और 'व्हाइट लंग' के मामले

आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में अस्पतालों में मरीजों की भीड़ साफ नजर आ रही है. बच्चों के अस्पताल विशेष रूप से निमोनिया और 'व्हाइट लंग' के बढ़ते मामलों से परेशान हैं। एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा गया, 'चीन इन्फ्लूएंजा ए, एचएमपीवी, माइकोप्लाज्मा न्यूमोनिया और कोविड-19 जैसे कई वायरसों के प्रकोप से जूझ रहा है.'

स्वास्थ्य प्राधिकरण की निगरानी प्रणाली

वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीन के राष्ट्रीय रोग नियंत्रण और रोकथाम प्रशासन ने श्वसन रोगों पर निगरानी के लिए एक समर्पित प्रणाली स्थापित की है. इस प्रणाली का उद्देश्य अज्ञात मूल के निमोनिया और अन्य संक्रमणों की पहचान करना है. सीसीटीवी की रिपोर्ट में बताया गया है कि यह प्रणाली प्रोटोकॉल स्थापित करने और मामलों को बेहतर तरीके से संभालने में मदद करेगी.

14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों पर प्रभाव

बताते चले कि विशेष रूप से 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में मानव मेटान्यूमोवायरस के मामलों में वृद्धि दर्ज की गई है. उत्तरी चीन के प्रांतों में यह वायरस तेजी से फैल रहा है. विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि सर्दियों और वसंत के मौसम में श्वसन रोगों का खतरा और बढ़ सकता है.

आंकड़ों में संक्रमण का बढ़ता रुझान

इसके अलावा आपको बता दें कि 16 से 22 दिसंबर के बीच श्वसन संक्रमणों में वृद्धि का रुझान देखा गया. हालांकि, अधिकारियों का कहना है कि इस साल कुल मामलों की संख्या पिछले वर्ष की तुलना में कम हो सकती है. एक अधिकारी कान बियाओ ने कहा, 'इस बार हमारा उद्देश्य वायरस से निपटने की तैयारियों को बेहतर बनाना है.' वहीं HMPV के प्रकोप ने चीन की स्वास्थ्य सेवाओं के समक्ष एक नई चुनौती खड़ी कर दी है. विशेषज्ञ सतर्क हैं और निगरानी प्रणाली को मजबूत करने के प्रयास किए जा रहे हैं.

calender
03 January 2025, 09:35 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो