हॉलीवुड का बड़ा लॉस: जॉन लैंडौ नहीं रहे, अब नहीं मिलेंगी ‘टाइटैनिक’ और ‘अवतार’ जैसी फिल्में

Jon Landau Death: हॉलीवुड में एक दुखद खबर आई है. ब्रिटिश निर्देशक और फिल्ममेकर जॉन लैंडौ का निधन हो गया है. जॉन लैंडौ ने अपने निर्देशन की कला से हॉलीवुड में एक अलग पहचान बनाई थी. अब उनकी कमी हमेशा के लिए महसूस होगी. उनकी बेमिसाल फिल्मों 'टाइटैनिक' और 'अवतार' जैसे नाम हैं जो ऑस्कर तक लेकर आई हैं. जॉन लैंडौ के मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Jon Landau Death: ऑस्कर विजेता जॉन लैंडौ का निधन हो गया है. उन्होंने 63 साल की उम्र में आखिरी सांस ली है. लैंडौ के बेटे जेमी लैंडौ ने उनके निधन की पुष्टि की है. जानकारी के अनुसार, वो 16 महीने से कैंसर से लड़ रहे थे. आखिरकार बीमारी से हारने से उनकी मौत हो गई. जॉन लैंडौ की विचारशीलता, उनकी विश्वसनीयता और उनकी फिल्मों में साहसिकता की याद बनी रहेगी. उनका निधन फिल्म उद्योग के लिए एक बड़ा अभाव बनाएगा. इसे भरने में काफी समय लगेगा.

उनकी मौत से फिल्म जगत के लिए भारी नुकसान पहुंचाया है. 'टाइटैनिक' और 'अवतार' जैसी ग्रांड स्केल की फिल्मों की निर्माण पर अब मानों लगाम लग जाएगी. इन दो ब्रेकथ्रू फिल्मों ने उनके निर्देशन में एक नई दृष्टिकोण दिया था. प्रशंसक कह रहे हैं 'उनकी जगह कोई नया निर्देशक नहीं ले सकता.

फिल्मों ने दिया अलग परिचय

जॉन लैंडौ का नाम उनकी बेमिसाल फिल्मों 'टाइटैनिक' और 'अवतार' से जुड़ा है, जो न केवल कारोबार में सफल हुईं बल्कि लोगों के बीच अपना अलग परिचय दिया. 'टाइटैनिक' ने ऑस्कर पुरस्कार में बेहतर निर्देशन का पुरस्कार जीता और 'अवतार' ने फिल्म मेकिंग के नए आयाम स्थापित किए.

इस जोड़ी ने किया कमाल

1997 में रिलीज हुई ‘टाइटैनिक’ लैंडौ और कैमरून की बदौलत बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड और ऑस्कर जीते. इस जोड़ी ने अब तक की रिलीज हुई सबसे ज्यादा कमाई करने वाली चार फिल्मों में से तीन में एक साथ काम किया है. जॉन लैंडौ के निधन से पुरी फिल्म इंडस्ट्री के लोगों को तगड़ा सदमा लगा है.

कमाई के मामले में कोई तोड़ नहीं

लैंडौ की 2009 में आई फिल्म 'अवतार' पहले नंबर पर है. वहीं इसकी 2022 की सीक्वल 'अवतार: द वे ऑफ़ वॉटर' तीसरे नंबर पर है. 'टाइटैनिक' ने तो दुनिया भर में 1 बिलियन से ज्यादा की कमाई की है. वहीं एवेंजर्स: एंडगेम दूसरे नंबर पर है.

calender
07 July 2024, 10:01 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो