ब्राजील में भीषण सड़क हादसा, 38 लोगों की मौत, बस और ट्रक की टक्कर में जिंदा जले लोग

ब्राजील के मिनास गेरैस राज्य में एक यात्री बस और ट्रक के बीच टक्कर में 38 लोगों की मौत हो गई. घटनास्थल पर मौजूद अधिकारी ने कहा कि दुर्घटना के बाद 13 अन्य घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. बस साओ पाउलो से रवाना हुई थी और उसमें 45 यात्री के सवार थे.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

ब्राजील में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है. इस हादसे में कम से कम 38 लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि ये हादसा शनिवार मिनास गेरेस इलाके में हुआ. जहां एक बस और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में बस के परखच्चे उड़ गए और उसमें भीषण आग लग गई. जिससे 38 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बस में कुल 45 लोग सवार थे. 

BR-116 हाइवे पर हुआ हादसा

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये हादसा ब्राजील के बीआर-116 हाईवे पर मिनास गेरैस में टेओफिलो ओटोनी के पास हुआ. हादसे में मारे गए लोगों के शवों और घायलों को बाहर निकाल लिया गया. एक अधिकारियों के मुताबिक, इस हादसे में 38 लोगों की मौत हुई है. जिसमें बस चालक भी शामिल है. फायर फाइटर्स के मुताबिक, उन्होंने क्षतिग्रस्त बस से 3 यात्रियों को बचाया है, जबकि चार घायल लोगों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

लोकल अधिकारियों ने बताया कि बस में 45 यात्री सवार थे जो साओ पाउलो से रवाना हुई थी, लेकिन रास्ते में ही इसका टायर फट गया और फिर ट्रक से टक्कर हो गई. इसके बाद एक कार भी आकर बस से टकरा गई, जिसमें कहा जा रहा है कि तीन यात्री सवार थे, जो बच गए. हादसा सुबह 4 बजे हुआ.

हादसे के बाद धू-धू कर जली बस

घटनास्थल से आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कुचली हुई कार के ऊपर ट्रक चढ़ा हुआ है, इसका पहिया कार की छत पर है. मिनस गेरैस फायर डिपार्टमेंट का कहना है कि हादसा राजमार्ग बीआर-116 पर हुआ. हादसे के बाद की तस्वीरों में वाहन के मलबे देखे जा सकते हैं. बस में लगी आग की भी तस्वीर सामने आई, जिसमें बस धू-धू कर जलता नजर आ रहा है.

ब्राजील में सड़क दुर्घटना

ब्राजील में सड़क दुर्घटनाओं की मृत्यु दर 2021 में 100,000 लोगों पर 15.7 थी, जो अर्जेंटीना में 8.8 की तुलना में काफी ज्यादा है. सड़क सुरक्षा को लेकर ब्राजील ने 2030 तक मौतों की संख्या आधी करने का लक्ष्य रखा है, जिससे 86,000 जीवन बचाने की कल्पना की गई है. सितंबर में इसी तरह की एक दुर्घटना में एक बस पलट गई थी, जिसमें तीन लोगों की मौत हुई थी.

calender
22 December 2024, 08:43 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो