टक्कर होने से दो बसों में लगी आग, 26 की मौत 28 घायल, दक्षिण अफ्रीका में भीषण सड़क हादसा
वेस्ट अफ्रीका के देश आइवरी कोस्ट में भीषण सड़क हादसा सामने आया है. दो मिनीबस आपस में टकरा गई, इसी के बाद दोनों बसों में आग लग गई. इस हादसे में लगभग 26 लोगों की मौत हो गई और 28 लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं.
वेस्ट अफ्रीका के देश आइवरी कोस्ट में शुक्रवार को भीषण सड़क हादसा हुआ. इस सड़क हादसे में दो मिनीबस एक दूसरे से टकरा गई. एक्सीडेंट में 26 लोगों की मौत हो गई. वहीं, 28 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.परिवहन मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि देश के मध्य-पश्चिम में ब्रोकोआ गांव में दो वाहनों की टक्कर हो गई. बयान में कहा गया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
झुलसने से हुई लोगों की मौत
परिवहन मंत्रालय के अनुसार, मारे गए 26 लोगों में से दस की मौत टक्कर के बाद लगी आग में झुलसने से हुई. साथ ही बयान में परिवहन मंत्री ने एक बार फिर सभी सड़क उपयोगकर्ताओं को यातायात नियमों का सम्मान करते हुए सड़क यातायात में अधिक सतर्क रहने के लिए कहा.
स्थानीय मीडिया संस्थानों द्वारा प्रसारित किए जा रहे घटनास्थल के वीडियो में दो वाहनों में लगी आग देखी जा सकती है. सड़क हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया.
देश में बढ़ रहे हैं सड़क हादसे
जब हम आंकड़ों को देखते हैं तो आइवरी कोस्ट देश में सड़क हादसे कोई नई बात नहीं है. देश में जर्जर सड़कों और लापरवाही से ड्राइविंग करने के चलते सड़क हादसे काफी ज्यादा बढ़ रहे हैं. देश में हर साल लगभग हजार से अधिक सड़क हादसे दर्ज किए जाते हैं.
पिछले महीने भी देश में एक सड़क हादसा सामने आया था, इस हादसे में 21 लोगों की मौत हुई थी और 10 लोग घायल हुए थे. इस साल की शुरुआत में ही उत्तरी आइवरी कोस्ट में एक टैंकर ट्रक और एक बस के बीच टक्कर हो गई थी, इस टक्कर में 13 लोगों की मौत हो गई थी और 44 घायल हो गए थे.