Israel: हमास ने कैसे भेदा इजरायल का सुरक्षा कवच, हमले के बाद मोसाद पर उठ रहे सवाल?

Israel-Hamas war: गाजा पट्टी से शासन चलाने वाले चरमपंथी समूह हमास ने शनिवार को इजरायल पर रॉकेट और मिसाइलों से हमला किया. हमास ने दावा किया है कि उसने 5000 रॉकेट इजरायल पर दागे.

Lalit Hudda
Lalit Hudda

Israel-Hamas war: इजरायल का बाल भी बांका नहीं कर पाने वाला चरमपं​थी समूह हमास आखिर कैसे इस बार इजरायल पर हमला करने में सफल हो गया? दुनिया की सबसे अच्छी वायु रक्षा प्रणामी में से एक आयरन डोम सिस्टम को भी हमास चकमा देने में आखिर कैसे सफल हुआ? हमास के हमले के बाद इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद सवालों के घेरे में है? आखिर इतने बड़े हमले की जानकारी इंटेलिजेंस को कैसे नहीं हुई?

दरअसल, शनिवार सुबह तगड़े इजरायल पर हमास ने रॉकेट से हमला किया. हमास ने खुद दावा करते हुए कहा कि उसने 20 मिनट में इजरायल पर 5000 रॉकेट दागे हैं. इतना ही नहीं हमास के लड़ाकों ने इजरायल के इलाकों में घुसपैठ भी की है. कई नागरिकों और इजरायली सैनिकों को बंधक बनाया गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब तक 300 से ज्यादा इजराइली नागरिकों की मौत हो चुकी है. जबकि 1100 से ज्यादा लोग घायल हुए है.

इस बीच सवाल उठता है कि आखिर हमास इतने बड़े हमले को अंजाम देने में सफल कैसे हो गया? हमास इजरायली वायु रक्षा प्रणाली में लगे आयरन डोम भी चकमा देने में सफल हो गया. आयरन डोन को दुनिया की सबसे अच्छी वायु रक्षा प्रणालियों में से एक माना जाता है. इसके अलावा इजरायल की घरेलू जांच एजेंसी शिन बेत, विदेशों में काम करने वाली खुफिया एजेंसी मोसाद और ताकतवर इसराइली सेना के बावजूद हमास इजरायल के सुरक्षा कवच को भेदने में सफल हो गया है. हमास के हमले के बाद मोसाद पर सवाल उठ रहे हैं.

इजरायल की जमीनी सुरक्षा भी बहुत चाक चौबंद होती है. गाजा और इसरायल के बीच सीमा पर मजबूत किलेबंदी है. कैमरे, ग्राउंड मोशन सेंसर होने के साथ ही इजरायली सेना लगातार गश्त करती रहती है. इसके अलावा दीवारों के ऊपर कंटीले तार लगे हैं, जहां से ऐसी घुसपैठ की संभावना बहुत कम होती है. लेकिन हमास के लड़ाकों ने इन दीवारों को बुलडोजर से ढाह दिया. हमास के लड़ाके ने हवा, पानी और जमीन से इजरायली क्षेत्र में घुसपैठ की है. इजरायली अधिकारियों ने कहा कि हमें नहीं पता ये कैसे हो गया. कई सालों तक ये सवाल बना रहेगा. इसे लेकर एक बड़ी जांच शुरू हो चुकी है. 

 कैसे नाकाम हुआ आयरन डोम सिस्टम?

हमास लंबे समय से इजरायल पर हमला करने की फिराक में था, लेकिन हर बार इजरायल की सीमाओं की सुरक्षा चलते फेल हो जाता था. क्योंकि  इजरायल ने अपनी समुद्र, हवा, जमीन की सीमाओं का मजबूत बनाया हुआ है. हवाई सीमा की सुरक्षा आयरन डोम सिस्टम करता है. बताया जा रहा है कि हमास कई महीने से आयरन डोन सिस्टम की कमजोरी खोज रहा था और उसके इसकी कमजारी का पता चल गया था कि ये कैसे काम करता है. हमास ने इजरायल पर कम समय में कई रॉकेट दागे. इससे हवाई सुरक्षा नियंत्रण प्रणाली के लिए सभी लक्ष्यों को रोकना मुश्किल हो गया था. हमास ने दावा भी किया है कि उसने 20 मिनट में 5,000 से ज्यादा रॉकेट लॉन्च किए गए. इतने अधिक रॉकेट एक साथ लॉन्च होने से आयरन डोन सिस्टम के लिए इतने लक्ष्यों रोकना मुश्किल था.

calender
08 October 2023, 02:03 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो