कैसे क्रैश हुआ था अजरबैजान एयरलाइंस का प्लेन? पुतिन ने क्यों मांगी माफी
Azerbaijan plane crash: कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान हादसा, जिसमें 38 लोगों की मौत हुई, ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अजरबैजान के राष्ट्रपति से माफी मांगी है, हालांकि रूस ने हादसे में अपने एयर डिफेंस सिस्टम की भूमिका को स्वीकार नहीं किया है. माना जा रहा है कि यह हादसा यूक्रेन के ड्रोन हमलों के दौरान हुआ, जब रूसी मिसाइलों ने गलती से विमान को निशाना बनाया.
Azerbaijan plane crash: रूस और यूक्रेन के बीच जारी संघर्ष के बीच कजाकिस्तान में हुए अजरबैजान एयरलाइंस के विमान हादसे ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. इस घटना में 38 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई घायल हुए. विमान हादसे के बाद रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अजरबैजान के अपने समकक्ष से माफी मांगी है. हालांकि, रूस ने सीधे तौर पर यह स्वीकार नहीं किया है कि यह हादसा उनके एयर डिफेंस सिस्टम की वजह से हुआ.
इस माफी के बाद अब सवाल उठ रहे हैं कि तीन दिन तक जांच का हवाला देने वाले पुतिन ने अचानक माफी क्यों मांग ली? क्या वाकई यह हादसा रूसी मिसाइल हमले का नतीजा था?
अजरबैजान विमान हादसा
25 दिसंबर को अजरबैजान का यात्री विमान (J2-8243) कजाकिस्तान में क्रैश हो गया. यह विमान अजरबैजान की राजधानी बाकू से रूस के ग्रोज्नी शहर जा रहा था. हादसे से ठीक पहले विमान में एक जोरदार धमाके की आवाज सुनी गई. अजरबैजान एयरलाइंस और कुछ मिलिट्री एक्सपर्ट्स का दावा है कि विमान पर मिसाइल हमला हुआ, जिसके निशान बाहरी हिस्से में पाए गए.
पाए गए मिसाइल के छर्रों के निशान
विमान हादसे में बचे कुछ यात्रियों ने भी धमाकों की पुष्टि की. रिपोर्ट्स के अनुसार, विमान के बाहरी हिस्से पर मिसाइल के छर्रों के निशान पाए गए हैं. इससे यह स्पष्ट होता है कि विमान किसी तकनीकी प्रहार या मिसाइल हमले की चपेट में आया.
पुतिन ने क्यों मांगी माफी?
रूस ने अब तक यह स्वीकार नहीं किया है कि यह हादसा उनके एयर डिफेंस सिस्टम की वजह से हुआ. हालांकि, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अजरबैजान के राष्ट्रपति को फोन कर माफी मांगी. माना जा रहा है कि पुतिन ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि यह यात्री विमान था, जिसे मार गिराना किसी भी सूरत में उचित नहीं है. इसके अलावा, विमान हादसे के कारण रूस की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किरकिरी हो रही है. विशेषज्ञों का मानना है कि यह मुद्दा संयुक्त राष्ट्र में उठ सकता है, जिससे रूस पर और प्रतिबंध लगने की संभावना है.
यूक्रेन के ड्रोन हमले का कनेक्शन
घटना के समय, रूस के ग्रोज्नी शहर पर यूक्रेनी ड्रोन हमला कर रहे थे. इसी दौरान अजरबैजान का विमान उस क्षेत्र में उड़ रहा था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, रूसी एयर डिफेंस सिस्टम ने ड्रोन हमले का जवाब देते हुए गलती से विमान को निशाना बना लिया. यूक्रेन ने आरोप लगाया है कि रूस ने अपनी गलती छिपाने के लिए विमान को कैस्पियन सागर के पार भेजने की कोशिश की, ताकि यह एयर डिफेंस सिस्टम की रेंज से बाहर हो जाए.
क्या कह रही हैं रिपोर्ट्स?
विमान हादसे के तुरंत बाद जांच शुरू हुई, जिसमें यह बात सामने आई कि विमान के बाहरी हिस्से में मिसाइल के छर्रों के निशान थे. अजरबैजान सरकार का कहना है कि यह हादसा बाहरी हमले की वजह से हुआ. वहीं, रूस इस बात से इनकार कर रहा है.