कैसे हुआ वॉशिंगटन में विमान हादसा?... सामने आया दिल दहला देने वाला Video, देखें यहां

अमेरिका विमान हादसे का दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है. यह छोटा पैसेंजर प्लेन था, जिसमें 65 लोगों के बैठने की क्षमता थी. कहा जा रहा है कि हादसे के समय प्लेन में 60 यात्री थे. विमान कंसास से वॉशिंगटन आ रहा था. हादसे के बाद एयरपोर्ट से विमानों के उड़ान भरने एवं उतरने की सेवाएं रोक दी गई हैं. 

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन में एक विमान हादसा हो गया. जानकारी के अनुसार, वॉशिंगटन डीसी में रीगन नेशनल एयरपोर्ट के पास अमेरिकन एयरलाइंस के एक विमान की बीच आसमान में हेलिकॉप्टर से टक्कर हो गई. इस टक्कर के बाद विमान और हेलिकॉप्टर दोनों टूटकर नदी में जा गिरे. अब इस हादसे का दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है.

वीडियो में देख सकते हैं कि एक छोटे विमान रीगन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरने ही वाला था कि तभी सामने से आ रहे अमेरिकी सेना के ब्लैकहॉक हेलिकॉप्टर से उससे टक्कर हो गई. हादसा इतना भयानक था कि हेलिकॉप्टर और विमान दोनों नदी में टूटकर जा गिरे. प्लेन की जिस हेलिकॉप्टर से टक्कर हुई, वह Sirosky H-60 हेलिकॉप्टर था.

प्लेन में 60 यात्री थे सवार

रिपोर्ट के मुताबिक, यह छोटा पैसेंजर प्लेन था, जिसमें 65 लोगों के बैठने की क्षमता थी. कहा जा रहा है कि हादसे के समय प्लेन में 60 यात्री थे. विमान कंसास से वॉशिंगटन आ रहा था. हादसे के बाद एयरपोर्ट से विमानों के उड़ान भरने एवं उतरने की सेवाएं रोक दी गई हैं.  

एयरलाइन कंपनी ने बयान जारी कर कहा कि हमें खबर मिली है कि PSA द्वारा ऑपरेटेड अमेरिकन ईगल फ्लाइट 5342 विमान कंसास से वॉशिंगटन रीगन नेशनल एयरपोर्ट आ रहा था. वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया है.  डीसी पुलिस का कहना है कि प्लेन की जिस हेलिकॉप्टर से टक्कर हुई, वह मेट्रोपॉलिटन पुलिस डिपार्टमेंट का नहीं था. वॉशिंगटन डीसी के सीनेटर जेरी मोरन ने कहा कि खबर मिली है कि कंसास से आ रहा प्लेन क्रैश हो गया है. 

मिलिट्री हेलीकॉप्टर से टकराया प्लेन

एयरपोर्ट पर लैंडिंग से ठीक पहले यह हादसा हुआ. मिलिट्री हेलीकॉप्टर और प्लेन के टक्कर को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं. आखिर मिलिट्री हेलीकॉप्टर अचानक कैसे आया? मिलिट्री हेलीकॉप्टर पर कौन सवार था? संघीय उड्डयन प्रशासन (FAA) और राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (NTSB) रोनाल्ड रीगन राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास हुई हवाई क्षेत्र की घटना की जांच करेंगे.  

calender
30 January 2025, 09:40 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो