Yeman Houthi UK Ship Attack: हूती विद्रोहियों ने एक बार फिर अदन की खाड़ी पर अमेरिकी युद्धपोत पर हमला कर दिया है. इसी के साथ हूतियों ने एक ब्रिटिश जहाज पर भी हमला कर दिया. बता दें इस्त्राइल हमास युद्ध शुरू होने के बाद से यमन के हूती विद्रोही सक्रिय हो गए हैं. इस वजह से समुद्री हमलों में इजाफा हो गया है. लोगों को कहना है कि हमला पहली बार किया गया है जो कि 26 जनवरी की रात को हुआ था. हाल में ही व्हाइट हाउस के अधिकारी, जॉन किर्बी ने कहा था, यदि समूह आगे भी हमले जारी रखेगा तो अमेरिका उनका मुकाबला करेगा. किर्बी ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की थी, इस दौरान किर्बी ने कहा कि हमें पता है क समूह के पास अब सैन्य शक्ति है. यदि वह हमले कराना जारी रखते हैं जो उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया जायेगा.