Mexico: मेक्सिको में तूफान से भारी तबाही, अब तक 27 लोगों की मौत, कई नौसेनिक लापता

Mexico: मेक्सिको में आए शक्तिशाली तूफान ने हर तरफ कोहराम मचा दिया है. बता दें कि इस ओटिस तूफान ने अकापुल्को के समुद्र तट रिसॉर्ट में काफी नुकसान पहुंचाया है.

calender

Mexico: मेक्सिको में आए शक्तिशाली तूफान ने हर तरफ कोहराम मचा दिया है. बता दें कि इस ओटिस तूफान ने अकापुल्को के समुद्र तट रिसॉर्ट में काफी नुकसान पहुंचाया है. मेक्सिको सरकार ने कल (गुरुवार) को कहा कि इस तूफान से अब तक लगभग 27 लोगों मौत हो चुकी है और अरबों डॉलर का नुकसान हो चुका है. बता दें कि इस तूफान ने बुधवार को लेवल 5 के स्तर से मेक्सिको में भारी नुकसान पहुंचाया, जिससे सड़कों पर भारी मात्रा में पानी भर गया, घरों की छतें उड़ गई. कई गाड़ियां जलमग्न हो गई और संचार, सड़क, और हवाई पहुंच में बाधा उत्पन्न हुई. वहीं लगभग 900000 की आबादी वाला शहर अकापुलकों एक मलबे की ढेर की तरह नजर आने लगा. 

मेक्सिको सरकार ने क्या कहा?

तूफान को लेकर मेक्सिको सरकार ने कहा कि चार लोग अभी भी लापता हैं. राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्राडोर ने मेक्सिको सिटी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में तूफान से हुए नुकसान का आकलन करते हुए कहा, 'अकापुल्को को जो झेलना पड़ा, वह वास्तव में विनाशकारी था.'  ओटिस, प्रशांत तट पर काफी तेज हो गया और वह इतना शक्तिशाली हो गया कि इसने बड़े पेड़ों को जड़ों से उखाड़ दिया है. 

इस तूफान की वजह से अस्पतालों में पानी भर गया है और मरीजों को इलाज के लिए सुरक्षित इलाकों में ले जाया गया है. सरकार द्वारा क्षेत्र में आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी है, लेकिन इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिली है कि आखिर 27 लोगों की मौत कैसे हुई और कितने  लोग घायल हैं?

नौसेना के इतने लोग लापता 

कुछ मैक्सिकन मीडिया ने शहर में लूटपाट के वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किए हैं. समाचार एजेंसी रॉयटर्स  द्वारा इन पोस्ट की तुरंत सत्यता की पुष्टि नहीं की जा सकी. सरकार ने अब तक ओटिस से हुए नुकसान का अंदाजा नहीं लगाया है, लेकिन एक रिपोर्ट के अनुसार  लगभग 15 बिलियन अमेरिकी डॉलर के करीब नुकसान हुआ है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों के अनुसार, लोपेज ओब्राडोर ने कहा कि अभी भी लापता लोग नौसेना के सदस्य माने जा रहे हैं. 

इतने सैन्य अधिकारी तैनात

रक्षा मंत्रालय के अनुसार  सफाई प्रयासों में सहायता के लिए मेक्सिको की सेना, वायु सेना और राष्ट्रीय गार्ड के लगभग 8,400 सदस्यों को अकापुल्को में और उसके आसपास तैनात किया गया है. First Updated : Friday, 27 October 2023