ट्रंप टावर में लाल शर्ट पहने घुसे सैंकड़ों प्रदर्शनकारी, महमूद की हिरासत के खिलाफ कर रहे प्रदर्शन

मैनहट्टन स्थित ट्रंप टॉवर में बीती गुरुवार को सैंकड़ों प्रदर्शनकारी फलस्तीनी कार्यकर्ता महमूद खलील की गिरफ्तारी के खिलाफ प्रदर्शन करने पहुंचे. इस दौरान करीब 100 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

गुरुवार को मैनहट्टन स्थित ट्रंप टॉवर में सैंकड़ों प्रदर्शनकारी फलस्तीनी कार्यकर्ता महमूद खलील की गिरफ्तारी के खिलाफ प्रदर्शन करने पहुंचे. इस दौरान पुलिस ने लगभग 100 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया. यह प्रदर्शन 'यहूदी वॉयस फॉर पीस' द्वारा आयोजित किया गया था. सीएनएन के मुताबिक, खलील को कोलंबिया विश्वविद्यालय में फलस्तीनी समर्थक प्रदर्शनों में शामिल होने के आरोप में अमेरिकी आव्रजन और सीमा शुल्क प्रवर्तन (ICE) ने हिरासत में लिया था.

लाल शर्ट में थे प्रदर्शनकारी

प्रदर्शनकारी लाल शर्ट में थे. प्रदर्शनकारी 'इजरायल को हथियार देना बंद करो' जैसे नारे लिखी शर्ट पहनकर ट्रंप टॉवर की गोल्डन लॉबी में घुस गए. वे महमूद खलील को रिहा करो और 'किसी के लिए फिर कभी नहीं' जैसे बैनर भी फहरा रहे थे. न्यूयॉर्क पुलिस विभाग ने बताया कि करीब 50 प्रदर्शनकारियों को पुलिस वाहनों में लेकर जाया गया और गिरफ्तारी के दौरान किसी को चोट नहीं आई और न ही संपत्ति को कोई नुकसान हुआ.

जैसे ही पुलिस ने कार्रवाई की प्रदर्शनकारी और अधिक सक्रिय हो गए. वे एक साथ बैठकर फ्री फलस्तीन और पूरी दुनिया देख रही है जैसे नारे लगाने लगे. एक आयोजक ने प्रदर्शन का लाइव-स्ट्रीम भी किया. यह विरोध प्रदर्शन फलस्तीन के समर्थन में और महमूद खलील की गिरफ्तारी के खिलाफ था, जिसने संयुक्त राज्य अमेरिका में बढ़ते राजनीतिक असंतोष को उजागर किया.

calender
14 March 2025, 06:44 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो